- हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने इंवेस्टिेगेशन में लाई तेजी

- जानीपुर एसएचओ के खिलाफ डिर्पाटमेंटल कार्रवाई हुई शुरू

PATNA: जमीन की लालच में जानीपुर के कमल नयन शर्मा का मर्डर किया गया था। कमल का मर्डर कर क्रिमिनल्स ने उसकी बॉडी को खुसरूपुर एरिया स्थित गंगा नदी में फेंक दिया। इस केस में पटना पुलिस ने चार मर्डरर को गिरफ्तार किया, जिसमें जयप्रकाश सिंह उर्फ कारू सिंह, रामाशंकर प्रसाद, कमलेश वर्मा और महेश्वर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो भी बरामद की है। जानीपुर थाना के इस केस में हाईकोर्ट के इंटरफेयर करने एंड स्ट्रिक्ट ऑर्डर दिए जाने के बाद पुलिस ने फास्ट काम किया, जबकि दो साल पहले कमल नयन का किडनैप किया गया था।

कोर्ट की फटकार के बाद बनी टीम

कमल की वाइफ सुमन देवी ने एक साल पहले एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद भी जानीपुर एसएचओ एंड इंवेस्टिेगशन ऑफिसर सुभाष प्रसाद ने इस केस में फास्ट वर्क नहीं किया। तीन दिन पहले हाईकोर्ट कड़ी फटकार के बाद पुलिस ने टीम बनाई और फास्ट वर्क कर चार मर्डरर को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कमल नयन खिलाने-पिलाने के बहाने खुसरूपुर ले गए और रामाशंकर सिंह ने उनके फ्9ख् डिसमिल जमीन का पावर ऑफ एटॉर्नी अपने नाम करा लिया। इसके बाद कमल नयन का मर्डर कर दिया गया। इस केस में लापरवाही बरतने के कारण जानीपुर एसएचओ के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive