हाल ही में एक लड़की ने फिल्ममेकर विकास बहल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ एक होटल के कमरे में 'गंदी हरकत' की थी जिसकी शिकायत उसने अपने बॉस और विकास के साथ 'फैंटम फिल्म्स' के को-पार्टनर अनुराग कश्यप से भी की थी। अनुराग ने भी माना है कि वह तब चीजों को सही तरह नहीं संभाल पाए थे। उधर कंगना रनोट ने भी विकास को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं...

 

features@inext.co.in

KANPUR: विकास बहल को लेकर गर्म हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर कंगना रनोट ने अपना रिएक्शन देते हुए आरोप लगाने वाली लड़की को सपोर्ट किया है। दरअसल, साल 2015 में मूवी बॉम्बे वेलवेट के क्रू का हिस्सा रही एक लड़की ने आरोप लगाया है कि विकास ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। तीन साल पहले भी यह खबर सामने आई थी पर हाल ही में फिर से यह मुद्दा कई नए आरोप सामने आने के बाद हाइलाइट हो गया है। हंसल मेहता, कुब्रा सैत, निखिल आडवाणी जैसे सेलेब्रिटीज ने भी विकास के खिलाफ आवाज बुलंद की है। 

बनाते थे मजबूत पकड़

विकास की मूवी क्वीन में लीड रोल निभाने वाली कंगना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'मैं उस लड़की की बात पर विश्वास करती हूं। साल 2014 में जब हम क्वीन मूवी की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त विकास शादीशुदा थे। वह अक्सर मुझसे अपनी पार्टनर के साथ बनाए फिजिकल रिलेशन की बातें शेयर किया करते थे। वह हर रात पार्टी करते थे और मुझे जल्दी सो जाने के लिए और 'कूल' नहीं होने को लेकर शर्मिंदा करते थे। मैं उन्हें कई बार कहती थी कि वह मुझसे डरते हैं लेकिन जब भी हम पब्लिक में मिलते और गले लगते थे तो वह अपना चेहरा मेरी गर्दन के पास ले जाते। वह मुझे कसकर पकड़े रहते और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उनसे दूर होने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ती थी। वह कहते थे कि उन्हें मेरी खुशबू पसंद है।' 

कंगना का स्टैंड देख विकास ने उनसे बनाई दूरी

कंगना का कहना है कि जब उन्होंने उस लड़की को सपोर्ट करना शुरू किया तो विकास ने उनसे दूरी बना ली। कंगना के मुताबिक, 'विकास मेरे पास एक स्क्रिप्ट लाए थे पर जब मैंने उस लड़की को सपोर्ट किया तो उन्होंने मुझसे बात करनी बंद कर दी। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैंने सोच लिया था कि जो सही लगेगा वही बोलूंगी। बावजूद इसके मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया। हैरानी है कि 'फैंटम' के बंद होते ही कई लोगों में विकास पर हमला करने की और उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत आ गई है। सोसाइटी को शर्म आनी चाहिए। बुजदिलों जाकर आइना देखो। या तो हमें सही वक्त पर कदम उठाने चाहिए या कुछ नहीं करना चाहिए। मौकापरस्त न बनें। चुनिंदा मौकों पर गुस्सा दिखाना बस एंटरटेनमेंट और गॉसिप का टॉपिक बनकर रह जाता है।' 

ये भी पढ़ें: तनुश्री के आरोपों के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे नाना, हो सकता है बड़ा खुलासा!

Posted By: Swati Pandey