स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 लाख 48 हजार लोगों ने डाउनलोड किया स्वच्छता एप यूपी में पहले स्थान पर शहर.

kanpur@inext.co.in
KANPUR: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। इसके अंतर्गत स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए भी नंबर दिए जाएंगे। इस बार 1,48,513 कानपुराइट्स ने स्वच्छता एप डाउनलोड किया। इसके बाद पूरे देश में कानपुर नगर निगम चौथे और यूपी में पहले स्थान पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर इंदौर, दूसरे में बडोदरा और तीसरे स्थान पर विजयवाड़ा शहर है। स्वच्छता एप डाउनलोड करने में कानपुर को 164 अंक मिले हैं। यह अंक स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मिलने वाले अंकों में जोड़े जाएंगे। इसी के आधार पर पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर को चुना जाता है। बता दें कि स्वच्छता एप डाउनलोड कर लोग इसमें सफाई से संबंधित कंप्लेन आदि फोटो के साथ दर्ज करा सकते हैं।

सिटीजन फीडबैक में तीसरा स्थान
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक के मामले में भी कानपुर नगर निगम प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। अब तक 24,221 लोग सिटीजन फीडबैक दे चुके हैं। प्रदेश में कानपुर से ऊपर लखनऊ और आगरा शहर शामिल हैं। सिटीजन फीडबैक में लोग शहर में होने वाली स्वच्छता और शौचालयों की स्थिति के बारे में अपना फीडबैक देते हैं।

Posted By: Inextlive