सेकेंड राउंड का सीट आवंटन 8 जुलाई की रात 12 किया जाएगा

9 से 15 के बीच स्टूडेंट्स पेपर वेरीफिकेशन कराएंगे

KANPUR: एचबीटीयू में फ‌र्स्ट राउंड की काउंसिलिंग सैटरडे की शाम 5 बजे खत्म हो गई। पहले राउंड में करीब 250 स्टूडेंट्स ने अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया है। यह जानकारी एचबीटीयू रजिस्ट्रार ने दी। सेकेंड राउंड का सीट आवंटन 8 जुलाई की रात 12 बजे से कर दिया जाएगा। एचबीटीयू में एडमिशन सिर्फ जेईई मेन क्वॉलीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल रैंक के बेस पर दिया जा रहा है। कम्प्यूटर साइंस व आईटी ब्रांच की जनरल कैटेगिरी की सभी सीट्स करीब करीब फुल हो गई हैं। इन ब्रांच में एससी-एसटी, ओबीसी व अन्य कैटेगिरी वाली सीट्स अभी खाली होने की संभावना है।

---------

3575 कैंडिडेट्स में मेरिट के बेस सेकेंड राउंड का सीट आवंटन

एचूबीटीयू के रजिस्ट््रार प्रो मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन के लिए जेईई मेंस क्वालिफाई करने वाले 5211 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कि 625 मेरीटोरियस स्टूडेंट्स को फ‌र्स्ट राउंड में सीट आवंटित कर दी गई हैं। उनकी काउंसिलिंग का सैटरडे लास्ट डे था। काउंसिलिंग के लास्ट डे तक करीब 250 स्टूडेंट्स ने अपने एकेडमिक सार्टिफिकेशन का वेरीफिकेशन कराया है। कम्प्यूटर साइंस, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व केमिकल इंजीनियरिंग की तरफ स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ा है। सीएस व आईटी में केटेगिरी वाली कुछ सीट्स खाली रहने की संभावना है। करीब 4200 स्टूडेंट्स को मेरिट के बेस पर 625 सीट्स आवंटित कर दी गई है। अब खाली सीट्स को 3575 कैंडिडेट्स में मेरिट के बेस पर सीट आवंटित कर दी जाएंगी। सेकेंड राउंड का सीट आवंटन 8 जुलाई को किया जाएगा और 9 से 15 जुलाई के बीच स्टूडेंट्स सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग कराकर अपने पेपर का वेरीफिकेशन कराएंगे।

Posted By: Inextlive