- करीब 20 कोर्सेस की बची हुई सीटों पर स्टूडेंट डायरेक्ट ले सकते हैं एडमिशन

KANPUR: सीएसजेएमयू के प्रोफेशनल कोर्सेस की बची हुई सीटों पर स्टूडेंट्स डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के बेसिस पर एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स चार कलर फोटो, आधार कार्ड के अलावा एक आईडी प्रूफ लेकर लाएं। सभी एकेडमिक सार्टिफिकेट, कास्ट सार्टिफिकेट, इनकम सार्टिफिकेट की ओरिजनल कॉपी व फोटो जीरॉक्स भी साथ लाएं। फाइनेंस ऑफिसर सीएसजेएमयू कानपुर के नाम 500 रुपए का डीडी भी साथ में लाना होगा। वर्किग डे में सुबह 10 से 5 बजे के बीच इंस्टीट्यूट हेड से संपर्क कर लें। यूनिवर्सिटी का डब्लूआरएन जरूर जनरेट करवाकर लाएं इसके बिना एडमिशन प्रॉसेस संभव नहीं है।

----------------

इन कोसेर्स में डायरेक्ट एडमिशन

कोर्स खाली सीट्स

बीएससी इन योगा 8

बीएससीएमएम 9

बीएससी एचएन 15

बीएससी एचए 19

एमएससी पैथोलॉजी 6

एमएससी इम्यूनोलॉजी 4

एमएससी बायोकेमेस्ट्री 7

डि.फूड एण्ड बेवरेज 12

डि। फूड एण्ड प्रोड। 24

एमएसडब्लू 5

पीजीडी गाइडेंस 25

पीजीडी ह्यूमन राइट्स 30

एमईआरडी 50

बीएफए मूर्तिकला 3

एमए पेंटिंग 7

एमए एप्लाइड आ‌र्ट्स 3

एमए मूर्तिकला 2

Posted By: Inextlive