- राजधानी एक्सप्रेस में चेनपुलिंग करने पर बीएसएफ कर्मी से पेटीएम से एकाउंट में डलवाई थी घूस

KANPUR। डिब्रूगढ़ राजधानी में चेनपुलिंग करने वाले बीएसएफ जवान से ऑनलाइन घूस लेने के आरोप में आरपीएफ स्कॉट के दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। बीएसएफ जवान ने इस मामले की शिकायत डीजीपी व रेलवे अफसरों से टिवटर पर की। जिसपर आरपीएफ कमांडेंट ने दोनों सिपाहियों को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया।

पत्‍‌नी के ट्रेन में न चढ़ पाने पर

दिल्ली में तैनात बीएसएफ जवान अपनी प्रेगनेंट पत्‍‌नी को लेकर डिब्रूगढ़ राजधानी से जलपाईगुडी जा रहा था। दिल्ली में ट्रेन पर पत्‍‌नी के न चढ़ पाने पर बीएसएफ जवान देवराम थापा ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इस पर आरपीएफ सिपाही रामनयन यादव व आशीष चौहान ने उस पर रिपोर्ट करने की धमकी दी। मामला रफा दफा करने के लिए दोनों सिपाहियों ने जवान से 7 हजार रुपए नकद व 3 हजार रुपए पेटीएम से अपने एकाउंट में डलवा लिए। इसके बाद बीएसएफ जवान ने इसकी शिकायत डीजीपी व रेलवे अधिकारियों को ट्वीट कर की। मामले को संज्ञान में लेते हुए अनवरगंज स्टेशन में तैनात दोनों आरपीएफ सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरपीएफ कमांडेंट के मुताबिक सस्पेंड एक सिपाही रामनयन यादव को उसके पिता की जगह पर नौकरी मिली है। उसके बैकग्राउंड की भी जांच हो रही है। जांच में मुंबई में उसका घर होने का पता चला है।

Posted By: Inextlive