- बीते दो दिन के मुकाबले गिरा पॉल्यूशन का स्तर फिर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में नंबर वन

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: शहर की आबोहवा बीते दो दिनों के मुकाबले कुछ हद तक साफ हुई। फिर भी संडे होने के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। कानपुर में पार्टिकुलेटेड मैटर 2.5 का स्तर 376 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। सैटरडे को यह स्तर 401 व फ्राइडे को 416 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। जोकि एयर क्वालिटी इंडेक्स में शामिल 65 शहरों में सबसे ज्यादा था। पीएम 2.5 के अलावा शहर में नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड का स्तर भी संडे को नियंत्रित रहा। जिससे कुछ हद तक राहत मिली। अब मंडे को फिर कारोबारी दिन होने की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है।

Posted By: Inextlive