आइरीन हरीकेन ने अमेरिका पर ऐसा कहर बरपाया कि उसका असर कानपुर पर भी पड़ा.


जी हां ये आइरीन का ही असर है कि एक नहीं कई कानुपराइट्स को अपना टूर कैंसिल करना पड़ा। सिटी से आउटिंग पर अमेरिका जाने वाले ज्यादातर लोगों ने फिलहाल अपना प्रोग्राम पोस्टपोन कर दिया है।

तबाही का असर

दो महीने पहले यूएस टूर का प्लान बना चुके कानपुराइट्स के लिए अमेरिका में आया तूफान आइरीन मुसीबत बन गया है। आउटिंग के लिए अमेरिका जाने वाली सिटी की करीब 19 फैमिलीज ने प्रोग्राम पोस्टपोन कर दिया। हालत ये है कि 15 लोगों ने अपने ऑफिशियल टूर तक को टाल दिया है।

Programme cancel

न्यूयार्क, न्यूजर्सी, लॉस वेगास, मेलबर्न, लॉस एंजिल्स, नियाग्रा और सैनफ्रांसिसको के लिए टूर पैकेज बुक करा चुके 40 से ज्यादा लोगों के एक ग्रुप ने अपना प्रोग्राम पोस्टपोन कर दिया है। इस ग्रुप को 7 सितंबर को यहां से रवाना होना था। ग्रुप के मेंबर्स के मुताबिक उन्होंने अमेरिका में आई तबाही की वजह से टूर कैंसिल कर दिया है। उनका कहना है कि वहां के हालात जाने लायक नहीं हैं। वहां जाने का मतलब है पता नहीं कब क्या हो जाए.

Passengers हुए कम

दिल्ली से न्यूयार्क जाने वाली 350 सीटर फ्लाइट में टिकट मिलना मुश्किल होता है। लेकिन इस टाइम फ्लाइट में टिकट अवेलेबल हैं। हालत ये है कि थर्सडे को सिर्फ 52 सीट्स ही बुक रहीं. पिछले चार दिनों से कॉन्टीनेंटल एयरवेज की फ्लाइट कैंसिल है। 25 सितंबर तक के 358 टिकट्स कैंसिल हो चुके हैं.

Posted By: Inextlive