सावन पर शिव आराधना के लिए कांवर लेकर हरिद्वार तक की यात्रा पर निकलने शिवभक्तों को कांवरियां कहते हैं। ऐसे ही कांवरियों के जथ्थे के कैंटर से हुए एक्सीडेंट में मेरठ के बागपत के पास मृत्यु हो गयी जबकि छह घायल हो गए।


बागपत के पास एक वैन में सवार हो कर जा रहे कांवरियों के जथ्थे का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क दुर्घटना में आज तड़के चार कांवरियों की मौत हो गई। हादसे के समय ये कावरियां सिंघावली के पास कांवर लेने जा रहे थे। इनकी गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मार दी।  
बागपत में मेरठ रोड पर सिंघावली से कांवर लेने जा रहे शिवभक्तों की एक टोली की गाड़ी को उलटी दिशा से आ रही एक कैंटर ने तड़के करीब चार बजे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से शिवभक्तों की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में आठ लोग घायल भी हैं। जिनमें छह की हालत गंभीर है। इनको बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि सभी कांवरियां जाटी, सोनीपत हरियाणा के हैं। घायलों में आशीष, धीरज, गौरव, कपिल, शीबू व सुधीर का इलाज चल रहा है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth