कन्या सुमंगला योजना का फायदा उन परिवारों को ही मिलेगा जिनके केवल दो बच्चे ही है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: कन्या सुमंगला योजना का फायदा उन परिवारों को ही मिलेगा जिनके केवल दो बच्चे ही है। हालांकि अगर पहली बार जुड़वा बच्चियां पैदा होती है और दोबारा भी बच्ची ही पैदा होती है,वह योजना का लाभ पाने के लिए पात्र होंगी। महिला कल्याण मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को बताया कि इससे परिवार नियोजन को बढ़ावा मिलेगा। कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा से निजात मिलेगी। स्कूलों में बच्चियों का 'ड्रॉप आउट रेट' घटेगा। प्रदेश में करीब 95 लाख से ज्यादा परिवार ऐसे है जिनके दो बच्चे हैं। आधे परिवार योजना के दायरे में आएंगे
इनमें से आधे परिवार योजना के दायरे में आएंगे। योजना का लाभ सिर्फ उनको ही मिलेगा जो प्रदेश के मूल निवासी हैं। सरकार ने योजना के पहले चरण के लिए बजट में 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रति ङ्क्षहसा रोकने के लिए बने लखनऊ के वन स्टॉप सेंटर की परफॉरमेंस पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ रही। आठ मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेंटर को पुरस्कृत करेंगे।बच्चियों की संख्याक्लास वन- 24.53क्लास सिक्स- 17.92 क्लास नाइन- 16क्लास इलेवन- 12 (लाख में )

सीएम योगी ने बढ़ाया आशा कार्यकर्ताओं का 750 रुपये मानदेय

Posted By: Shweta Mishra