बाॅलीवुड रिप्रेजेंटेटिव बन कर करण जौहर और अक्षय कुमार पीएम नरेंद्रमोदी से बातचीत करने पहुंचे। वहीं मुलाकात होने के बाद दोनों स्टार्स नेे उनके बारे में अपने विचार खुल कर सामने रखे। यहां जानें उन्होंने क्या कहा...


features@inext.co.in  KANPUR: सिनेमा को लेकर कई इवेंट्स होते रहे हैं जिनमें कई बार पॉलिटीशियंस भी शामिल होते हैं। इस बार प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने सिनेमा को लेकर बातचीत की जिसमें बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर अक्षय कुमार भी शामिल हुए। मिली अच्छी सीखइसे लेकर करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को सुनना बहुत ही लर्निंग एक्सपीरियंस रहा जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री सॉफ्ट पॉवर स्टेट और हमारे सिनेमा की मजबूती पर अपने विचार रखे। मीडिया और एंटरटेनमेंट रिप्रेंजेंटेटिव्स को बहुत सॉलिड सीख दी।'पॉजिटिव रिस्पॉन्स की उम्मीद


वहीं अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने समय निकाला और हमारी इंडस्ट्री से जुड़े इश्यू को लेकर बातचीत की। उन्होंने दिए गए सजेशंस को पूरा करने पर पॉजिटिव रिएक्शन भी दिया है।'

फैंस ने फोन स्विच ऑफ कर मनाया '2.0' एक्टर रजनीकांत का जन्मदिन, अमिताभ ने भी अनोखे अंदाज में दी बर्थडे विश'2.0' स्टार अक्षय को अजय देंगे इस मामले में टक्कर , किया ये बड़ा ऐलान

Posted By: Vandana Sharma