Filmmaker Karan Johar is ecstatic with the reception of his latest production Agneepath helmed by a debutant director Karan Malhotra who is getting rave reviews. Johar says he has a natural instinct for choosing his directors.


फिल्मकार करण जौहर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निपथ' को मिली प्रशंसा से खासे उत्साहित हैं. करण का कहना है कि वह अपनी फिल्मों के लिए निर्देशकों का चयन स्वाभिक सूझ-बूझ से करते हैं. 'अग्निपथ' से निर्देशक बने करण मल्होत्रा से पहले जौहर 'वेक अप सिद्ध' से अयान मुखर्जी, 'कुर्बान' से रेनसिल डी सिल्वा, 'दोस्ताना' से तरुण मुखर्जी, 'वी आर फैमिली' से सिद्धार्थ मल्होत्रा और 'आई हेट लव स्टोरी' से पुनित मल्होत्रा को अपनी फिल्मों में निर्देशक के तौर पर करियर की शुरूआत करने का मौका दे चुके हैं.जौहर ने आने वाली फिल्म 'एक मैं और एक तू' में भी निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे शकुन बतरा को काम करने का मौका दिया है. इसके साथ उनके और एकता कपूर के सह-निर्माण में भी अक्षय रॉय निर्देशक के करियर की शुरुआत करेंगे.


'अग्निपथ' को मिली कामयाबी की खुशी में दी गई एक पार्टी के दौरान 39 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह मेरी स्वाभाविक सूझ-बूझ है. कई बार मैं सही होता हूं और कई बार गलत लेकिन अधिकतर मौकों पर निर्देशक चुनने का मेरा फैसला सही होता है."

जौहर ने अपनी आखिरी फिल्म 'माय नेम ईज खान' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था. फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Posted By: Garima Shukla