दीपिका पादुकोण सक्सेज के सेवेंथ स्का‍ई पर हैं और उनकी और रणवीर सिंह की कमेस्ट्री आजकल नेशनल डिस्कशन का सब्जेक्ट बना हुआ है. बेशक वो शूजीत सरकार की फिल्म पीकू में इरफान के साथ एक ऑड कपल बना रही हैं लेकिन फाइनली वो अपने रयूमर्ड ब्वॉ्यफ्रेंड के साथ करन जौहर की फिल्म शुद्धि में एक बार फिर नजर आने वाली हैं.


दीपिका पादुकोण सक्सेज के सेवेंथ स्काई पर हैं और उनकी और रणवीर सिंह की कमेस्ट्री आजकल नेशनल डिस्कशन का सब्जेक्ट बना हुआ है. बेशक वो शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' में इरफान के साथ एक ऑड कपल बना रही हैं लेकिन फाइनली वो अपने रयूमर्ड ब्वॉ्यफ्रेंड के साथ करन जौहर की फिल्म 'शुद्धि' में एक बार फिर नजर आने वाली हैं.  एक इंग्लिश न्यूज पेपर से मिलने वाली न्यूज पर बिलीव करें तो दीपिका को पहले ही अपनी फिल्म 'शुद्धि' के लिए साइन कर चुके करण जौहर ने रणवीर सिंह को उनके अपोजिट कास्ट करने का डिसीजन ले लिया है. अपनी फिल्म के लिए सिटी से बाहर रणवीर के मुंबई लौटने पर सारी ऑफीशियल फॉरमेलिटी पूरी कर ली जायेंगी. 'रामलीला' के बाद ये दोनों एक्टर्स करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म  में एकबार फिर साथ नजर आने के लिए रेडी हैं.


 

वैसे रणवीर शुरू से ही इस फिल्म में दीपिका के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड थे पर प्राब्लम आ रही थी डेट्स की क्योंकि वो अभी शाद अली की फिल्म 'किल दिल' में बिजी है, उसके बाद उन्हें जोयाअख्तर की फिल्म करनी है, इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीरॉव मस्तानी' भी करनी है जिसमें वो बॉल्ड लुक में नजर आ सकते हैं ऐसे में टाइम निकालना वाकई डिफीकल्ट है पर दीपिका के साथ काम करना हो तो रणवीर सबकुछ मैनेज कर सकते हैं. तो रेडी हो जाइए एक बार फिर रणवीर दीपिका की हॉट और सिजलिंग कमेस्ट्री देखने के लिए.  करण ने शायद इस कपल को इसीलिए सलेक्ट किया है क्योंकि 'शुद्धि' पहले ही अपने लीड स्टार्स की वजह से काफी सफर कर चुकी है. पहले ऋतिक रोशन ने अपने हेल्थ रीजन से फिल्म को छोड़ा और फिर इसकी लीड हिरोइन करीना कपूर मूवी से अलग हो गयीं. उसके बाद कई नाम सामने आयी पर फिल्म में कौन काम करेगा ये डिसाइड नहीं हुआ और लगने लगा कि फिल्म  बंद हो जाएगी पर अब शायद रणवीर और दीपिका अपनी खातिर ही इस फिल्म को बंद नहीं होने देंगे. फिल्मा के 2015 के फर्स्ट क्वाटर में शुरू हो सकती है.    Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra