होमी अजदानिया डायरेक्टेड इंग्लिश लेंग्वेज फिल्म फाइंडिंग फैनी से इंप्रेस फिल्ममेकर करन जौहर को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें लग रहा है कि ये फिल्म बॉलिवुड में कई नए ट्रेंडस के लिए डोर ओपन करेगी.

करन जौहर को लगता है कि हैं इंग्लिश लेंग्वेज में बनी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' इस तरह की और फिल्मों के लिए स्पेस क्रिएट कर सकती है. वे कहते हैं कि इंडिया में सब तरह की फिल्मों के लिए सफीशिएंट व्यूअर्स हैं और वो एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि ये फिल्म इंग्लिश लेंग्वेज में और ज्यादा फिल्मों के लिए नए डोर्स ओपन करेगी ताकि डिफरेंट सब्जेक्टेस को एक्सप्लोर किया जा सके. 'फाइंडिंग फैनी' ऐसे पांच वियर्ड या डिफरेंट पसर्नेलिटी के लोगों की कहानी है, जो स्टेफनी फर्नांडीज नाम की मिसिंग गर्ल को खोजने निकलते हैं. इस जर्नी के दौरान उन्हें अपनी जिंदगी के मायने और गोल्स समझ में आते है. 

इस फिल्म का डायरेक्शन करन के फ्रेंड होमी अदजानिया ने किया है. इसीलिए वे 'फाइंडिंग फैनी' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने थॉट्स शेयर किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके ख्याल से यहां हर तरह की फिल्मों के लिए व्यूअर्स हैं और कुछ अर्सा पहले आई इंग्लिश में ही बनी फिल्म 'बीइंग सायरस' की तरह ही 'फाइंडिंग फैनी' भी मेनर्स्टीम एक्टर्स को लेकर बनाई गयी है और ये इस तरह की मूवीज के लिए जगह बना कर नए डोर और विंडो ओपन करेगी.  बल्कि उन्हें लगता है कि ये फिल्म एक स्टे्प आगे जा कर बेहतर अर्निंग भी करेगी. फिल्म की स्क्रीनिंग के मौक पर ऋतिक रोशन भी पहुचे थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth