सचिवालय पास की क्लोनिंग के मामले में आवास विभाग के अनुभाग अधिकारी करन सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में अनुभाग अधिकारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गयी है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : आरोपी अनुभाग अधिकारी करन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। यह कवायद बुधवार को इस मामले में सुरक्षाकर्मियों द्वारा लामबंद होने के बाद की गयी। कर्मचारियों का कहना है कि फर्जी कार पास लगाने वाले एक व्यक्ति को तो हजरतगंज पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन, सचिवालय के राजपत्रित अधिकारी को धोखाधड़ी के ऐसे ही मामले में बचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता ने भविष्य में नये सुरक्षा मानकों के साथ पास जारी करने की बात कही है।
पंचम तल तक पहुंचा मामला
दरअसल सोमवार को बापू भवन में आवास विभाग के अनुभाग अधिकारी करन सिंह की गाड़ी में जाली पास पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया था। यह पास किसके नाम जारी हुआ था यह पता लगाने के लिए जब रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि यह राजस्व विभाग के अनुसचिव के नाम जारी है। यह अनुसचिव हाल ही में उप सचिव के पद पर प्रमोट भी हो चुके हैं। मंगलवार को जब उपसचिव ने इस पर आपत्ति जताई तो पूरी फाइल को खंगाला गया। पता चला कि यह पास प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के निजी सचिव के नाम जारी हुआ है। आवास विभाग के अनुभाग अधिकारी ने रंगीन फोटोकॉपी कराके इस पर अपनी कार का नंबर (यूपी32-केबी 0917) प्रिंट कराया था। इसे असली दिखाने के लिए पिछले वर्षों के किसी कार पास का उप्र सरकार का थ्री-डी होलोग्राम  काटकर फोटोकॉपी पर सफाई से टेप के जरिए चिपकाया गया था। वहीं आज इस पूरे प्रकरण की जानकारी पंचम तल के अधिकारियों को दी गयी जिसके बाद अनुभाग अधिकारी को सस्पेंड करने और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिए गये।
 
नये पास होंगे फुलप्रूफ
जनवरी से सचिवालय पास फुलप्रूफ सिक्योरिटी के साथ जारी किए जाएंगे। इसके बाद किसी और का कार पास लगाकर सचिवालय भवनों में दाखिल होना संभव नहीं होगा। अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार पास में अब तमाम सुरक्षा उपाय करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद कोई फर्जी कार पास लगाकर सचिवालय में प्रवेश की कोशिश करेगा तो स्कैनर या सेंसर तुरंत अलर्ट कर देगा। इसके लिए कार पास में चिप या बार कोड लगाने की तैयारी है।

अच्छा वेतन व पेंशन देने में यूपी आगे, जानें कैसे

प्रमुख सचिव नगर विकास ने किया शहर का भ्रमण

Posted By: Shweta Mishra