मोबाइल प्लेयर्स में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने की ऐसी होड़ लगी हुई है कि आए दिन मार्केट में नए फोन्स लांच हो रहे हैं. ये ट्रेंड इंटर्नेशनल प्लेयर्स के साथ इंडियन मोबाइल प्लेयर्स में भी पॉपुलर हो रहा है.Karbonn का नया फोन Titanium S6 जुलाई में मार्केट में आ जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन Micromax के हाई एंड मॉडल Canvas4 को टक्कर देगा.


वैसे तो कार्बन माइक्रोमैक्स को पहले भी चैलेंज दे चुका है जब कार्बन ने माइक्रोमैक्स के A116 Canvas HD के कांपटीशन में ट्विन क्वैडकोर प्रोसेसर वाले दो फोन्स Titanium S1 और Titanium S5  मार्केट में लांच किए थे. टिटेनियम एस1 का प्राइस Rs 11,000 और टिटेनियम एस5 का प्राइस Rs 12,000 था. अब एक बार फिर कार्बन माइक्रोमैक्स को चैलेंज करने के लिए तैयार है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार कार्बन अपने नए फोन टिटेनियम एस6 को माइक्रोमैक्स के हाई एंड फोन कैंवस 4 के अगेन्स्ट लांच कर रहा है.   


अभी दोनों फोन्स के प्राइस के बारे में कुछ भी डिस्क्लोस नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि टिटेनियम एस 6 का प्राइस Rs20000 से कम ही रखा जाएगा. माइक्रोमैक्स के लेटेस्ट फोन कैंवस 4 का भी प्राइस भी Rs20,000 से कम ही रहा जाएगा. कैंवस 4 की प्रीबुकिंग 28 जून से शुरू हो जाएगी. 

जिस तरह सैमसंग की गैलेक्सी नोट रेंज में स्टायलस मिलता है ठीक उसी तरह टिटेनियम के फोन में भी स्टायलेस मिलेगा. अभी इस फोन के डीटेल्स के बारे में ज्याद कुछ पता नहीं है पर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फोन एंड्रोइड 4.2 जेली बीन के पर काम करेगा और इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की होगी और डिस्प्ले होगा पूरी तरह से हाई डेफिनिशन. सबसे इंपार्टेंट फीचर जो इस फोन के प्रोसेसिंग से रिलेटेड है वो है इसका क्वैड कोर प्रोसेसर.

Posted By: Surabhi Yadav