रीसेंटली बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा करीना कपूर खान ने एक रेडियो शो लॉन्च के दौरान मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए एक्टर की एबिलिटी और सेंसिबिलिटी पर बात की। इस सब्जेक्ट पर क्या है उनका कहना आइए जानते हैं...

feature@inext.co.in
KANPUR : करीना को लास्ट टाइम 'ऑल-गर्ल' फिल्म वीरे दी वेडिंग में देखा गया था। अपनी शादी और प्रेग्नेंसी के बाद भले ही करीना अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद सिलेक्टिव हो गई हों, लेकिन वो उन कुछ एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने शादी के बाद भी अपने करियर को मजबूती से संभाला है। इस मौके पर उन्होंने एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को बिना किसी मीडियम के बारे में सोचते हुए वो काम करना चाहिए जो सेंसिबल हो और जिसे करने में हिम्मत शामिल हो।

वो करो जो दिल कह

करीना से सवाल किया गया कि एक एक्टर को हïमेशा बताया जाता है कि वह कैसा दिखे, कैसे रहे तो ऐसे में उसके लिए अपने मन का काम कितना मुश्किल होता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'किसी भी फील्ड में ये इश्यू रहेगा। हमें इस बारे में इसलिए ज्यादा सुनना पड़ता है क्योंकि हम फिल्म इंडस्ट्री में हैं और इस फील्ड की बहुत सारी रिपोर्टिंग की जाती है। लेकिन अपॉच्र्युनिटीज तो हर जगह होती हैं। आज की डेट में बॉलीवुड में भी पाथ-ब्रेकिंग एक्टर्स हैं जैसे राधिका आप्टे और कुब्रा सैट जो सेक्रेड गेम्स में नजर आई थीं। यानि हमारे पास ऐसी एक्ट्रेसेज जो लगातार डिफरेंट और ब्रिलियंट काम कर रही हैं। इसलिए मुझे लगता है कि लोग चाहे आपके बारे में कुछ भी कहें या कैसा भी परसेप्शन बनाएं, आपको वही काम करना चाहिए जिसे करने के लिए आपका दिल गवाही दे। '
सेंसिबिलिटी है जरूरी
करीना ने इस इंटरैक्शन में ये भी कहा कि एक एक्टर के तौर पर हम सब में सेंसिबिलिटी होनी ही चाहिए ताकि हम लॉजिकल काम कर सकें। फिर चाहे वो टीवी हो, फिल्म हो या फिर डिजिटल सिनेमा। और जो लोग एक्टर्स के लुक्स के बारे में बात करते हैं तो मुझे तो लगता है कि एक एक्टर के लिए न ही उसका कलर मैटर करता है, न शेप और न साइज। अगर कोई अपनी एक्टिंग में बेस्ट एफर्ट लगाता है तो डेफिनेटली उसे सक्सेस मिलती है और हम वो काम कर भी रहे हैं।
विमेन की सिक्योरिटी
करीना के सामने ये सवाल भी आया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को सिक्योर एनवॉयरमेंट मिल रहा है, तो उनका जवाब था, 'ऑफकोर्स, और यही तो हमें चाहिए भी। हम आज खुलकर हर बात डिसकस कर पा रहे हैं। आज महिलाएं सामने आकर अपनी बात कह पा रही हैं तो यही शुरुआत है। पहले तो महिलाएं सालों तक चुप रहे, नहीं बोल पाईं लेकिन मैं उन्हें सच में एप्रिशिएट करती हूं कि उन्होंने एक स्टैंड लिया है और वर्कप्लेस पर एक सिक्योर एनवॉयरमेंट क्रिएट करने में हेल्प की है।' करीना की इन महिलाओं से ये भी गुजारिश की है कि महिलाओं ने जो जंग छेड़ी है उसे जिंदा भी रखना चाहिए
एक एक्टर के लिए न ही उसका कलर मैटर करता है, न शेप और न साइज। अगर कोई अपनी एक्टिंग में बेस्ट एफर्ट लगाता है तो डेफिनेटली उसे सक्सेस मिलती है।
करीना कपूर खान

इस हीरो की हुई 'धूम 4' से छुट्टी!, लीड रोल के लिए इन नामों की चर्चा

इस वजह से सलमान के हाथ से फिसली 'धूम 4', अब 'भाईजान' की जगह ये होगें लीड एक्टर

Posted By: Mukul Kumar