फीफा विश्व कप 2014 के ग्रुप ई के एक अहम मुकाबले में फ्रांस ने होंडुरास को 3-0 से करारी मात दी.


इस मैच में गोल-लाइन तकनीक से विश्व कप के इतिहास में पहला अंतरराष्ट्रीय गोल देखने को मिला. फ्रांसीसी खिलाड़ी करीम बेनजेमा ने 45वें और 72वें मिनट में दो गोल दागे तथा अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह टीम के स्टार प्लेयर रहे करीम ने पहला गोल पेनाल्टी से किया. 10 खिलाड़ियों की टीमहोंडुरास के विल्सन पालासियोस को पॉल पोगबा को गिराने के लिये दो बार पीले कार्ड दिखाये गये जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके कारण होंडुरास की टीम में सिर्फ दस खिलाड़ी खेल रहे थे.वालाडारेस का आत्मघाती गोल
मैच के दूसरे हाफ से तीन मिनट बाद जर्मनी द्वारा बनाई गई गोल कंट्रोल प्रणाली का इस्तेमाल किया गया, जब बेनजेमा की वॉली पोस्ट से वापस आयी. गेंद होंडुरास के गोलकीपर नोएल वालाडारेस से टकराने से पहले गोलपोस्ट में चली गयी थी. वालाडारेस ने गेंद को सुरक्षित जगह भेजने की कोशिश की, लेकिन ब्राजीली रैफरी सांड्रो रिची ने इस तकनीक का इस्तेमाल कर होंडुरास के विरोध के बावजूद फ्रांसिसी टीम को उनका दूसरा गोल दे दिया जिसे (वालाडारेस का) आत्मघाती गोल करार किया गया. सात वीडियो कैमरों की मदद से देखने के बाद इसे गोल करार दिया गया.स्ट्राइकर बेनजेमा का दबदबा


स्ट्राइकर बेनजेमा ने टीम के दूसरे गोल में भी अहम भूमिका अदा की और इसके बाद उन्होंने 72वें मिनट में टीम के लिये तीसरा गोल दागा. इस जीत से डिडिएर डेसचैम्पस की टीम ग्रुप-ई में गोल अंतर के हिसाब से स्विट्जरलैंड से ऊपर आ गयी है.स्विट्जरलैंड की इक्वाडोर पर जीतस्विट्जरलैंड ने अपने ग्रुप मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से पराजित किया. अब ये दोनो यूरोपीय टीम शुक्रवार को साल्वाडोर में आमने-सामने होंगी. फ्रांस की टीम का पूरे मैच में दबदबा  फ्रांसीसी मिडफील्डर ब्लेसी माटुईडी को 15वें मिनट में शानदार मौका मिला था, लेकिन गोलकीपर वालाडारेस ने इसका अच्छा बचाव करते हुए माटुईडी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एंटोनी ग्रिजमैन का शॉट क्रासबार से टकराकर वापस आ गया, जिन्होंने पैट्रिस इवरा के क्रास को हेडर से गोल में पहुंचाने का प्रयास किया. बेनजेमा को कुछ देर बाद बढ़िया मौका मिला. उन्होंने माटुईडी, ग्रिजमैन और वालबुएना के प्रयत्न के बाद हेडर से गेंद को लक्ष्य पर पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन यह सफल नहीं हो सका.पालसियोस को दो येलो कार्ड

रैफरी रिकी ने हाफ टाइम के बीच में पोगबा के पालसियोस से टकराने पर आपत्ति की. फिर जुवेंटस के मिडफील्डर ने पालसियोस पर भड़कना शुरू कर दिया और रैफरी ने दोनों को पीला कार्ड दिखा दिया. पालसियोस सिर्फ 16 मिनट ही मैदान पर और रुके थे तभी उन्हें हाफ टाइम से एक मिनट पहले पोगबा को गिराने के लिये दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया जो स्वत: ही लाल कार्ड में तब्दील हो गया.बेनजेमा की धूमबेनजेमा ने इस स्पॉट किक से फ्रांस के लिये अपना सातवां और विश्व कप में पहला गोल दागा. इस 26 वर्षीय उम्दा खिलाड़ी की मदद से फ्रांस ने इस बढ़त को दोगुना किया, जब दूसरे हाफ में गोल लाइन तकनीक से उन्हें दूसरा गोल प्रदान किया गया. इस स्ट्राइकर ने मैच खत्म होने से 17 मिनट पहले बेहतरीन एंगल से गेंद को वालाडारेस के पीछे पहुंचाकर अपना तीसरा गोल किया.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari