Karisma Kapoor's comeback film Dangerous Ishq almost didn't happen.


भिनेत्री करिश्मा कपूर की वापसी की फिल्म डेंजरस इश्क की पहले दिन की शूटिंग तकनीकी खराबी के कारण नहीं हो सकी . फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट ने शूटिंग के लिए टोरंटो से एक उपकरण मंगाया था लेकिन यह ठीक से काम नहीं कर रहा था.गुरुवार को फिल्म की शूटिंग का पहला दिन था और उपकरण का एक हिस्सा बिल्कुल काम करने योग्य नहीं था. तब विक्रम को पहले दिन की शूटिंग लगभग रद्द करनी पड़ी.


विक्रम ने बताया, हमने डेंजरस इश्क की शूटिंग के लिए जो 3डी कैमरा व अन्य उपकरण मंगाए थे उन्हें इस्तेमाल में लाना आसान नहीं था। इससे पहले इस तरह के उपकरण कभी भी किसी भी फिल्म के लिए हमारे देश में इस्तेमाल नहीं हुए हैं. इसलिए सवाल यह नहीं है कि उपकरण की वजह से शूटिंग नहीं हो सकी. ऐसा इसलिए हुआ कि हम इस उपकरण का इस्तेमाल करने के लिए तैयार नहीं थे.विक्रम व उनके सिनेमेटोग्राफर पिता प्रवीण भट्ट ने इस उपकरण के लिए एक महीना लंबा प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने कहा, हम दोनों पिता और पुत्र दोबारा फिल्म निर्माण स्कूल गए.

हमने कुछ वे तकनीकें सीखीं जो हम पहले से अपनी फिल्मों में अपना रहे थे और कुछ नई चीजें भी सीखीं. हम दोनों के लिए यह सीखने का कल्पना से भरा अनुभव था. हां, इसमें कुछ कमियां भी रह गईं, जैसा कि हमेशा नई प्रौद्योगिकी के साथ होता है. विक्रम ने कहा कि इस दौरान करिश्मा ने धीरज बनाए रखा.

Posted By: Garima Shukla