RANCHI : आजू करमा गोसाई सातों भईया मांदर बजाय हो... गीत और मांदर की थाप पर झूमती-नाचती युवक-युवतियों की टोली संडे को डॉ रामदयाल मुंडा अखरा मोरहाबादी में नजर आई. रांची यूनिवर्सिटी के इस ट्राइबल डिपार्टमेंट में संडे को करमा महोत्सव-2013 सेलिब्रेट किया गया जहां परंपरागत रूप से पहले पाहनों ने करम डाल की पूजा की.


कल्चरल प्रोग्राम आयोजितइसके बाद जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग के स्टूडेंट्स ने करमा के अवसर पर अखरा में कल्चरल प्रोग्राम पेश किया। इस मौके पर चीफ गेस्ट गवर्नर डॉ सैयद अहमद थे। इनके अलावा रांची के एमपी सुबोधकांत सहाय, मिनिस्टर गीताश्री उरांव और रांची यूनिवर्सिटी के वीसी एलएन भगत भी मौजूद थे। करमा पूजा के मौके पर सिटी के करमटोली स्थित तालाब के किनारे अखड़ा स्थल को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। यहां पर फूल और गुब्बारों से मंडप बनाया गया था और शानदार लाइटिंग भी की गई थी। वहीं कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ। यहां पर मांदर, नगाड़ा और करमा गीतों पर देर रात तक लोग झूमते नाचते रहे। इसके साथ ही सिटी के विभन्न सरना समितियों द्वारा अलग-अलग सरना पूजा स्थलों पर करमा सेलिब्रेट किया गया।

Posted By: Inextlive