KARNATAKA Board KSEEB SSLC RESULTS 2015 : कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड आज यानी 18 मई को PUC 12th क्लॉस का रिजल्ट 12.30 बजे डिक्लेयर करने वाला है . जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे हैं. वे सभी इस रिजल्ट‍ को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट www.jagranjosh.com/results साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजूकेशन एक्जामीनेशन बोर्ड (KSEEB) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट मिलकार कुल 6.1 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जॉम दिया. जिसमें कि 3.1 लाख लड़के, 4.96 लड़कियां शामिल हैं. इसके अलावा 82,067 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो यह एग्जॉ दोबारा दे रहे वहीं 4,96,00 स्टूडेंट्स पहली बार एग्जॉम में बैठे. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.
रिजल्ट हुआ था पोस्टपोन
बताते चलें कि कर्नाटक बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा केएसईईबी को पीयूसी-प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है. जिससे यह पीयूसी-प्री यूनिवर्सिटी के नाम से भी फेमस है. इस परीक्षा में इस साल भी लाखों की संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए है. कर्नाटक बोर्ड की ओर से यह परीक्षाए 12 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थी. कर्नाटक बोर्ड के रिजल्ट को लेकर सबसे खास बात यह है कि यह रिजल्ट पहले इस बार 17 मई को आने की पूरी संभावना थी, लेकिन आज यह पोस्टपोन हो गया और अब यह आज आएगा. बताते चलें कि कर्नाटक बोर्ड का यह रिजल्ट बीते साल 8 मई को डिक्लेयर हुआ था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari