- पॉलीथिन जब्त कर की गई कार्रवाई

- वसूला गया जुर्माना, नैनी में चला अभियान

ALLAHABAD:

प्रतिबंध के बाद भी कहीं चोरी छिपे तो कहीं खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को नैनी स्टेशन रोड स्थित गारमेंट की दुकान से प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद किया। कार्रवाई करने पर हंगामा खड़ा हो गया, व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।

व्यापारियों ने किया हंगामा

शहरी विकास मिशन प्रबंधक राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम नगर निगम के जोन-5 नैनी एरिया में पहुंची। यहां मेवा लाल बगिया तिराहे से नैनी स्टेशन तक अभियान चलाया गया। टीम स्टेशन की ओर बढ़ रही थी कि तभी एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान से एक व्यक्ति प्रतिबंधित पॉलीथिन में कपड़ा लेकर निकलता हुआ दिखाई दिया। जिस पर टीम दुकान में पहुंच गई। जांच की गई तो काउण्टर में काफी मात्रा में छिपा कर रखा गया प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। कार्रवाई पर हंगामा खड़ा हो गया। लोग विरोध करने लगे। नैनी थाना पुलिस ने मामला शांत कराया। पॉलीथिन जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया। अभियान में 14 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग जब्त किया गया। 6500 रुपया शमन शुल्क वसूला गया।

Posted By: Inextlive