कार्तिक मास में जितेन्द्रिय रहकर नित्य स्नान करें और हविष्य जौ गेहूं मूंग दूध-दही और घी आदि का एकबार भोजन करें तो सब पाप दूर हो जाते हैं। इस व्रत को आश्विन की पूर्णिमा से प्रारंभ करके 31 दिन वें कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को समाप्त करें।

धर्म कर्मादि की साधना के लिए स्नान करने की सदैव आवश्यकता होती है। इसके सिवाय आरोग्य की अभिवृद्धि और उसकी रक्षा के लिए भी नित्य स्नान से कल्याण होता है। विशेषकर माघ, वैशाख और कार्तिक का नित्य स्नान अधिक महत्व का है।

मदन पारिजात में लिखा है कि-

कार्तिकं सकलं मासं नित्यस्नायी जितेन्द्रिय:।

जपन् हविष्यभुक्छान्त: सर्वपापै: प्रमुच्यते।।

अर्थात् कार्तिक मास में जितेन्द्रिय रहकर नित्य स्नान करें और हविष्य (जौ, गेहूं, मूंग, दूध-दही और घी आदि) का एकबार भोजन करें तो सब पाप दूर हो जाते हैं। इस व्रत को आश्विन की पूर्णिमा से प्रारंभ करके 31 दिन वें कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को समाप्त करें।

इन जगहों पर करें स्नान

इसमें स्नान के लिए घर के बर्तनों की अपेक्षा कुआं, बावली या तालाब आदि अच्छे होते हैं और कूपादि की अपेक्षा कुरुक्षेत्रादि तीर्थ, अयोध्या आदि पुरियां और काशी की नदियां अधिक उत्तम हैं। ध्यान रहे कि स्नान के समय जलाशय में प्रवेश करने के पहले हाथ, पांव और मैल अलग धो लें। आचमन करके चोटी बांध लें और जल-कुश से संकल्प करके स्नान करें।

संकल्प में कुशा लेने के लिए अंगिरा ने लिखा है कि -

'विना दर्भैश्च यत् स्नानं यच्च दानं विनोदकम्।

असंख्यातं च यज्जप्तं तत् सर्वं निष्फलं भवेत्।।

अर्थात् स्नान में कुशा, दान में संकल्प का और जप में संख्या न हो तो ये सब फलदायक नहीं होते।

धर्मप्राण भारत के बड़े-बड़े नगरों, शहरों या गांवों में ही नहीं, छोटे-छोटे टोले तक में अनेक नर-नारी (विशेषकर स्त्रियां) बड़े सबेरे उठकर कार्तिक स्नान करतीं, भगवान के भजन गातीं और एकभुक्त, एकग्रास, ग्रास-वृद्धि, नक्तव्रत या निराहारादि व्रत करती हैं।

व्रत करने वाले दाल न खाएं

रात्रि के समय देव मन्दिरों, चौराहों, गलियों, तुलसी के बिरवों, पीपल के वृक्षों और लोकोपयोगी स्थानों में दीपक जलातीं और लंबे बाँस में लालटेन बांधकर किसी ऊंचे स्थान में 'आकाशी दीपक' प्रकाशित करती हैं। कार्तिक मास में चातुर्मास्यव्रती को दाल खाना वर्जित है।

— ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र, शोध छात्र, ज्योतिष विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

करवा चौथ 2018: चन्द्रमा को अर्घ्य देने का मंत्र, जानें क्या है शुभ मुहूर्त

वास्तु टिप्स: ये 7 आसान उपाय करने से करियर में होगी चहुंमुखी प्रगति

 

Posted By: Kartikeya Tiwari