Kanpur: करवाचौथ का पर्व आज सिर्फ महिलाएं ही नहीं कपल्स भी रख रहे हैं व्रत. टेक्नोक्रेट्स भी नहीं हैं पीछे करवाचौथ को मानते हैं प्यार का एग्जाम. बिजनेस या जॉब की वजह से एक साथ न होने वाले कपल्स स्मार्टफोन या वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए तोड़ेंगे व्रत


इंडियन ट्रैडिशन के मुताबिक तो करवाचौथ का व्रत मैरिड वीमेन अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। लेकिन, इस व्रत से एक दिन पहले आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने जब एक्सप्लोर किया तो पता चला कि अब इस व्रत में कुछ ‘मॉडिफिकेशंस’ भी हो चुके हैं। रिपोर्टर की मुलाकात कुछ ऐसे कपल्स से हुई जिन्होंने शादी पक्की होने के बाद से व्रत रखना शुरू किया। वहीं, ऐसे कपल्स भी मिले जिनकी शादी अभी फिक्स नहीं हुई है, फिर भी वो एक दूसरे के लिए करवाचौथ का व्रत रख रहे हैं। इस सब के बीच सबसे बड़ी बात ये है कि यूथ के बीच इस व्रत का अलग ही महत्व है। उनके लिए ये व्रत ‘लव के एग्जाम’ की तरह है। और इस एग्जाम को पास करने के लिए ब्वॉयज हों या गल्र्स, व्रत को पूरा करने की तैयारी में लगे नजर आए। टेक्नोक्रेट्स हैं आगे


 सिटी के प्रॉमिनेंट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में करवा चौथ के व्रत की तैयारियां जोरों पर हैं। ये बात अलग है कि यहां वो कपल्स (एक-दूसरे को पसंद करने वाला कपल कॉलेज में ही) या सिंगल्स (कपल में से एक ही कॉलेज में) फास्ट रखने वाले हैं जिनकी शादी अभी फिक्स नहीं हुई है। हां, वो इस बात को लेकर आश्वस्त जरूर हैं कि उनकी शादी एक-दूसरे से ही होगी। आई नेक्स्ट रिपोर्टर को सिटी के एक प्रॉमिनेंट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में 18 स्टूूडेंट्स ऐसे मिले जिन्होंने एक्सेप्ट किया कि वो विधि-विधान से फास्ट रखेंगे। शादी होने के पहले ही फास्ट क्यों रख रहे हैं, इस सवाल पर लगभग उन सभी का कहना था कि वो अपने पार्टनर के लिए अपने लव और डेडिकेशन को प्रूव करने के लिए ये फास्ट रखने वाले हैं। तो वहीं व्रत रखने वाले फस्र्टटाइमर्स ने बताया कि ये व्रत उनके लिए एक एग्जाम की तरह होगा जिसे वो जरूर पास करेंगे। शादी के पहले, चार साल तक

सिटी में ऐसे कपल्स की कमी नहीं है जिन्होंने शादी होने के कई वर्षों पहले से ही करवाचौथ का व्रत रखना शुरू कर दिया था। काशीनाथ ज्वेलर्स में वाइफ नेहा के लिए करवाचौथ गिफ्ट लेने आए डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मयंक कुशवाहा भी उनमें से एक हैं। ओईएफ में टेक्सटाइल टेक्निशियन मयंक ने बताया कि पैराशूट फैक्ट्री में ट्रेनिंग के टाइम ही बैच की नेहा को पसंद करने लगे थे। बात आगे बढ़ी, और फिर कुछ दिन बाद नेहा ने भी उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। मयंक ने बताया कि नेहा के प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बाद से ही उन दोनों ने ही करवाचौथ का व्रत रखना शुरू कर दिया था, शादी होने के पहले तक करीब चार बार उन दोनों ने ये व्रत रखा। ऐसा ही कुछ एक मल्टीनेशलन कंपनी में अच्छी पोस्ट पर वर्क करने वाले ऑफिसर ने भी बताया। उन्होंने बताया कि शादी के पहले करीब पांच साल तक उनकी गर्लफ्रेंड (अब वाइफ) ने ये व्रत रखा। ये सिलसिला करीब 5 साल तक चला। पहली बार तो उनकी गर्लफ्रेंड ने अकेले ही व्रत रखा, लेकिन फिर उसके बाद से वो दोनों ही फास्ट रखने लगे।मैरिज फिक्स, व्रत शुरू  

गुमटी की रहने वाली श्वेता मिश्रा ने बताया कि उनकी शादी कमिंग 15 फरवरी को है। लेकिन, वो इस बार भी करवाचौथ का व्रत रख रही हैं। वहीं, त्रिवेणी नगर की रहने वाली साक्षी ने बताया कि उनकी शादी बीती 7 फरवरी को हुई थी। लेकिन, उनकी शादी करवाचौथ के पहले ही फाइनल हो गयी थी। इसके चलते उन दोनों ने ही शादी के पहले व्रत रखा था। बसंत विहार की रहने वाली स्मृति की भी ऐसी ही कहानी है। उनकी नजरें साथ में कोचिंग पढऩे वाले राघव से लड़ गईं। स्मृति ने बताया कि स्टूडेंट लाइफ में ही दोनों ने एक-दूसरे के लिए व्रत रखना शुरू कर दिया था। फोन पर बात करने के बाद ही वो फास्ट तोड़ते थे। इसके बाद राघव की गवर्नमेंट जॉब लग गई और फिर दोनों ने ईयर 2009 में मैरिज कर ली। इस दिन दोनों के व्रत रखने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।  ‘स्मार्ट’ तरीके से टूटेगा व्रत हूलागंज की रहने वाली स्वाती के पति वॉलमार्ट में जॉब करते हैैं। इस समय उनकी पोस्टिंग नोएडा में है। स्वाती ने बताया कि इस बार पति नहीं आ पा रहे हैं। इस वजह से स्मार्टफोन पर उनका लाइव फोटो देखकर और फेसबुक पर फोटो देखेंगी और फिर फेसबुक पर बातें कर फास्ट खत्म करेंगी। वहीं, पीजी स्टूडेंट नेहा गुप्ता ने बताया कि उनके पति जयपुर में जॉब करते हैैं। मैरिज के बाद पहला करवाचौथ है, साथ न होने के बावजूद वो दोनों ही व्रत रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो भी वीडिओ कांफ्रेंसिग के जरिए बात करके फास्ट खत्म करेंगी।डायमंड मंगलसूत्र हॉट इन डिमांड
करवाचौथ के एक दिन पहले ज्वैलरी मार्केट भी गुलजार दिखा। करवाचौथ  गिफ्ट के रूप में सबसे ज्यादा डिमांड मंगल सूत्र की है, खासतौर पर डायमंड मंगलसूत्र की। काशी ज्वैलर्स की देविका कपूर ने इस बात की तस्दीक करते हुए बताया कि डायमंड व गोल्ड के मंगलसूत्र की इस बार जबरदस्त डिमांड है। कादम्बरी ज्वैलर्स के मयंक गोयल ने बताया कि जिनका बजट 20 हजार से ऊपर है, वो तो मंगलसूत्र को प्रिफर कर रहे हैैं। लेकिन, जिनका बजट इससे कम है, वो इयरिंग, नोजपिन या रिंग प्रिफर कर रहे हैं। देश में निकला होगा चांदस्वरूपनगर के रहने वाले आईआईटियन रंजन की मैरिज दो साल पहले हुई थी। लेकिन, इस बार करवाचौथ पर वो दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं होंगे। रंजन की वाइफ कविता ने बताया कि हसबेंड और वाइफ, दोनों ही ये फास्ट रखते हैं। इस बार पति कंपनी के वर्क से फॉरेन में हैं। जिसकी वजह से वो थोड़ा सा मायूस हैैं। हालांकि, उनकी सास उनकी हौसलाअफजाई कर रही हैैं। रंजन को जब ये बताया जाएगा कि इंडिया में चांद निकल आया है, तब ही वो भी अपना व्रत तोड़ेंगे।ये भी है ‘फास्ट स्टाइल’मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्र्री हासिल करने वाले स्वरूप नगर के बिजनेसमैन मयंक गोयल की वाइफ आयूषी का इस बार पहला करवाचौथ है। आयूषी परंपरा स्टाइल में फास्ट करना चाहती थीं लेकिन मयंक इस पर एग्र्री नही हुए। उनका कहना है कि फ्रूट्स का जूस व चाय काफी लेकर फास्ट करना होगा। उनकी मां डॉ। लता कादंबरी ने भी बेटे के इस कदम को सराहा है। मेकअप के लिए एडवांस बुकिंगकम्प्लीट वीमेंस केयर की संचालिका शालिनी योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस बार न्यूड मेकअप की जबरदस्त डिमांड है। इसके अलावा एक्वा, ब्रांज मेकअप को महिलाएं पसंद कर रही हैैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एडवांस बुकिंग के केसेज तो सिर्फ ऐसे ही आ चुके हैं जिनका इस बार पहला करवाचौथ का व्रत होगा। मेकअप के रेट्स 2500 से लेकर 4 हजार रुपए तक हैैं। एक दिन हम क्यों नहीं?पीएसआईटी, भौती में जॉब करने वाले अवधेश सिंह यादव ने कहा वाइफ साल भर पूरा घर संभालती हैं और सभी का पूरा ख्याल रखती हैं। करवाचौथ का दिन ऐसा होता है कि हसबेंड भी वाइफ के लिए कुछ करें। ऐसे में हसबेंड्स को भी इस दिन व्रत जरूर रखना चाहिए ताकि वाइफ को भी उनके स्पेशल होने का अहसास हो।

Posted By: Inextlive