Bareilly : सिटी की लेडीज ने करवा चौथ का व्रत पूरे जोश और मनोयोग के साथ रखा. हफ्ते भर पहले से हो रही तैयारियों का रिजल्ट ट्यूजडे को देखने को मिला. एक से एक ट्रेडीशनल वियर्स में सजी लेडीज परियों से कम नहीं लग रही थीं. चांद की पूजा कर लेडीज ने व्रत खोला तो दूसरी हसबैंड्स ने वाइव्स को कैंडिल लाइट डिनर दिया तो किसी सरप्राइज गिफ्ट दिया. इसको खास बनाने के लिए बरेलियंस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी थी.


मांगी लंबी उम्र की मन्नतलेडीज ने चार बजे से रात 8 बजे तक करवा चौथ की विशेष पूजा सभी बड़े मंदिरों में की और पतियों की लम्बी उम्र की मन्नत मांगी। रात करीब पौने नौ बजे चांद निकलने के साथ एक साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा को संपन्न किया.पूजा के बाद पति को आशीर्वाद लिया। होटल्स में बढ़ी रौनकदिन भर के निर्जल उपवास के बाद हसबैंड्स ने भी अपनी वाइव्स को निराश नहीं किया और उनको स्पेशल डिनर का सरप्राइज दिया। कपल्स के इंतजार में रेस्टोरेंट्स और होटल्स ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। कुछ कपल्स ने होटल्स और रेस्टोरेंट्स में पहले ही बुकिंग करवा ली थी। कई लोगों ने वाइव्स को आउटिंग भी कराई।मीठे जल से खोला करवाचौथ व्रत
करवा चौथ को फैमिली की सभी लेडीज ने एक साथ मनाया। सबसे पहले अपने हसबैंड की आरती उतारी। फिर सुहागिनों ने चांद को छलनी से निहारकर, उसी से अपने पति को निहारा और चांद को अध्र्य दिया। अध्र्य के बाद पति के पांव छुए तथा सदैव सुहागिन सहित सुख की कामना का आर्शीवाद लिया। पतियों ने पत्नियों को मीठा जल पिलाकर व्रत तुड़वाया। करवा चौथ के व्रत को नई नवेली दुल्हन ने अपनी सास के साथ सेलीब्रेट किया। इसके बाद सुहागिनों ने परिवार के  साथ सबने साबुदाने का प्रसाद मिलकर खाया। इस दिन साबुदाने की खीर का सेवन शुभ माना जाता है।

Posted By: Inextlive