आगरा. त्यौहार का महत्व हम हिंदुस्तानियों से ज्यादा कौन समझ सकता है. यही वजह है कि सात समंदर पार होने के बाद भी हम त्यौहार को पूरी परंपरा और श्रद्धा से मनाते हैं. जब बात करवाचौथ जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार की आती है तो फिर बात और भी स्पेशल हो जाती है. न्यूली मैरिड कपल्स और अपने जीवनसाथी से दूर होने के बाद भी यह त्यौहार पति के दीदार करने के बाद ही पूरा होता है. इसमें हमारी हाईटैक टेक्नोलॉजी हर कपल की मदद करती है.


दीदार के बाद ही पूरा होगा व्रतआज करवाचौथ के दिन हर सुहागन ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है। बिना पानी के पूरा दिन सिर्फ प्यार और एक-दूसरे के प्रति विश्वास पर ही निकाला जा सकता है। प्रीति की शादी को पांच साल हो गए हैं। लास्ट ईयर ही उनके हसबैैंड का ट्रांसर्फर कानपुर हो गया। उनके हसबैैंड अजित एक दवा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं। इस साल वे फास्ट तो रखेंगी लेकिन ïउनके पति उनसे कोसों दूर होंगे। पर व्रत तो दीदार करने के बाद ही पूरा होगा इसलिए वे अपने पति को चांद निकलते ही फोन करेंगी। दोनों एक साथ चांद का दीदार करेंगे। इस दौैरान वे अपने हसबैंड की फोटो देखकर व्रत खोलेंगी। ऑनलाइन रहेंगे कनेक्ट


 सुषमा हुड्डा की शादी को सात साल हो गए हैैं। वे अपने हसबैैंड के साथ सैन फ्रांसिसको, कैलीर्फोनिया में रहती हैैं। लेकिन आजकल वे अपने मायके आगरा आई हुई हैं और उनके हसबैैंड वहीं हैैं। करवाचौथ का व्रत तो वे रखेंगी ही। लेकिन स्टाइल डिफरेंट होगा। सुषमा ने बताया कि उन्होंने पूरी प्लानिंग कर ली है। चांद निकलते ही वे अपने हसबैैंड के साथ ऑनलाइन कॉन्टेक्ट करेंगी। दोनों साथ में चांद देखेंगे। वे नेट पर ही अपने हसबैैंड की दीदार करेंगी और फास्ट खोलेंगी।

लेट नाइट तक चली तैयारियांआगरा। करवाचौथ की तैयारियां मंडे नाइट तक चलती रहीं। लेट नाइट तक लेडीज लास्ट मिनट शॉपिंग में बिजी रहीं। किसी को मैचिंग ज्वैलरी लेनी थी तो किसी को बैैंगल्स का सेट बनवाना था। मेहंदी लगवाने के लिए लेट नाइट तक मार्केट्स में लेडीज अपने हसबैैंड्स के साथ डटी रहीं।करवो की रही डिमांडकरवाचौथ बिना करवों के हो ही नहीं सकता है। ऐसे में लेडीज अपने मोहल्लों में आने वाली ठेलों या मार्केट्स में बिक रहे करवों को हाथों हाथ खरीद रही थीं। चीनी के करवे जहां 100 रुपये किलो मिल रहे थे, वहीं मिïट्टी के करवे दस रुपये के मिल रहे थे। डिजायनर करवों की भी भारी डिमांड रही। इसके अलावा डिजायनर चलनी भी महिलाओं को इस साल काफी पसंद आई।लौट आओ मांग के सिंदूर की सौगंध

इंडिया में ही नहीं बल्कि सात समन्दर पार अपनी सुरीली आवाज और खास अंदाज से श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए मजबूर करने वाले फेमस कवि सोम ठाकुर इस बार अपनी 58वीं करवाचौथ मनाएंगे। 59 साल पहले अक्षय तृतिया के दिन सुमन लता के साथ विवाह बंधन में बंधे सोम ठाकुर की लाइफ में एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे मौके भी आए जब करवाचौथ पर घर से हजारों मील दूर रहे। इंडिया और सीमा पार होने की तमाम कंट्रीज में ऑर्गनाइज होने वाले कवि सम्मेलनों में उमड़े लोग आज भी कवि सोम ठाकुर को सुनने के लिए क्रेजी रहते हैं। लेकिन पिछले करीब पांच साल से कवि सोम ठाकुर ने खुद की व्यस्तता कुछ कम कर दी है। यही वजह है कि इन सालों में करवाचौथ के मौके पर घर ही रहते हैैं। 80 साल के सोम ठाकुर बताते हैं कि उन्हें घर पर सबसे ज्यादा याद तब किया गया 1984 के अक्टूबर मंथ में अमेरिका गया और जनवरी 1985 में वापस स्वदेश लौटा। इसी दौरान करवाचौथ भी पड़ा। हालांकि एमपी, मालवा और महाराष्ट्र में दुर्गोत्सव अक्सर ही इन्हीं दिनों में होने की वजह से कवि सम्मेलनों में उन्हें भी बुलाया जाता था। नतीजा, अक्सर ही करवाचौथ के मौके को मिस करना पड़ता था। अपनी मैरिज के एक साल बाद ही यानि कि 1955 में कवि सोम ठाकुर ने वाइफ के लिए कविता लिखी, 'लौट आओ मांग के सिंदूर की सौगंध तुमको, नैन का सावन निमंत्रण दे रहा हैÓ लाइफ पार्टनर को समर्पित इस कविता ने भी सोम ठाकुर को खासी ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस बार करवाचौथ के बारे में बताते हुए कहते हैैं कि उन्होंने अपनी 75 वर्षीय वाइफ को गिफ्ट करने के लिए 80 हजार रुपए चांदी का थाल सेट परचेज किया है। पहला करवाचौथ जो हैआगरा। पहल करवाचौथ हर कपल को जिंदगीभर याद रहता है। इसी कारण इसे यादगार बनाने के लिए कपल क्रेजी रहते हैं। विजय नगर स्थित त्रिवेणी अपार्टमेंट के रेजीडेंट अभिषेक गुप्ता और वर्तिका गुप्ता इस बार फस्र्ट टाइम करवाचौथ को सेलिब्रेट करेंगे। इसके लिए दोनों ही हफ्ते भर पहले से तैयािरयों में जुटे हैं। उधर, मंडे को वर्तिका ने घर पर ही मेहंदी डिजाइनर को बुलाकर हाथों में लगवाई तो वहीं अभिषेक ने भी वर्तिका की तैयारियों में हाथ बंटाने के लिए अपने बिजनेस से थोड़ा टाइम निकाला। होम डेकोरेट बिजनेस में एक्टिव वर्तिका गुप्ता बताती हैैं कि उन्होंने हसबैंड से कोई गिफ्ट नहीं मांगा है। उनके कहा कि मेरा गिफ्ट सरप्राइज ही रहेगा। अभिषेक की तरह है दयालबाग के रहने वाले यंग बिजनेसमैन तरुण की भी इस साल पहली करवाचौथ है। इसको लेकर तरुण अपनी वाइफ नेहा के साथ मंडे को भी खासे व्यस्त रहे। दोनों में मार्केट से जमकर परचेजिंग भी की। तरुण ने भी नेहा के लिए खास सरप्राइज गिफ्ट पहले ही लेकर रख लिया है.

Posted By: Inextlive