Jamshedpur: करवाचौथ पर पत्नियां तो व्रत रखती ही हैं कई पति भी जन्म-जन्मांतर के रिश्ते के लिए व्रत रख रहे हैं. इतना ही नहीं इस आस्था का प्रभाव बाजार में भी देखे जा रहे हैं. मार्केट में फुटफॉल बढऩे से अच्छा बिजनेस हो रहा है.

Marketमें दिख रहा आस्था और fashion का रंग
करवाचौथ को लेकर सिटी के मार्केट्स पर आस्था और फैशन का रंग चढ़ा हुआ है। जहां कुछ महिलाएं जीवनसाथी का जन्म-जन्मांतर का साथ पाने के लिए पूजा और चढ़ावे का सामान लेने में जुटी हैं वहीं कुछ की कोशिश ये है कि इस करवाचौथ वे लाइफ पार्टनर के सामने सबसे खूबसूरत दिखें। इन्हीं प्रयासों के बीच सिटी की तमाम फैन्सी शॉप्स, पूजा शॉप्स, Žयूटी पार्लर्स, गारमेंट्स शॉप आदि में करवाचौथ सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिल रही है। साकची स्थित फैंसी शॉप ग्रोवर जनरल स्टोर के ओनर सचिन ने बताया कि करवाचौथ में Žयूटी प्रोडक्ट्स की सेलिंग काफी अच्छी हो रही है। Žयूटी सलोन एक्वा की ओनर अंजू ने बताया कि करवाचौथ को लेकर कई महिलाएं फुल ब्राइडल मेकअप करवाती हैं। मंडे और ट्यूजडे को हमारे पास ब्राइडल मेकअप को लेकर कई सारी एडवांस बुकिंग हैं। साथ ही कई सारे ट्रीटमेंट्स के भी ऑर्डर हैं। हमारे यहां करवाचौथ को लेकर ब्राइडल मेकअप पर 30 परसेंट डिस्कांउट और अदर ट्रीटमेंट्स पर 20 परसेंट तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

कठिन है यह व्रत
सुहागन औरतों के लिए सबसे बड़े दिन के रूप में जाना जाने वाला करवाचौथ व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है। ऋचा ने बताया कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष ही चतुर्थी को करवाचौथ के रूप में मनाया जाता है। करवाचौथ के एक दिन पहले सास द्वारा बहू को सरगी दी जाती है। जिसमें पांच चीजें (मीठी सेमियां, फल, नारियल, पूड़ी और सŽजी) रहती है। सूर्योदय से पहले ही सुहागनें सरगी खाकर करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत रहती हैं। शाम को सूर्यास्त से पहले औरतें इकट्ठी होकर थाली पूजा (करवा पूजा) करती हैं। इस थाली में पानी या दूध से भरा लोटा रखकर उस पर लाल धागा बांधा जाता है। साथ ही इस थाली में आटे का दिया जलाते हैं और पूजा जैसे ड्राई फूड, फल, चावल का सामान रखा जाता है। इसके बाद चांद निकलने पर हसबैंड को चलनी से देखकर व हसबैंड के हाथ से उसी लोटे का पानी पीकर व्रत तोड़ा जाता है।

लगेगी मेहंदी, खनकेंगी चूडियां
इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ तो बैंगल्स स्टोर और मेहंदी पार्लर्स में दिखाई दे रही है। साकची में सुहागन बैंगल स्टोर के ओनर संदीप ने बताया कि इस व्रत में चूडियां पूजा और सजने दोनों में यूज होती हैं। लाल रंग की चूडिय़ां तो महिलाएं पसंद कर ही रही हैं, साथ ही  इन दिनों हर कलर की चूडिय़ों की डिमांड है। इसके अलावा मेहंदी की शॉप्स में भी काफी भीड़ देखी जा रही है। मार्केट में मेहंदी लगवाने का रेट 80 रुपए से लेकर 300 रुपए तक है।
रिश्ता हो तो ऐसा
पति-पत्नी ऐ दूसरे के संपूरक होते हैं। पति-पत्नी को एक गाड़ी के दो पहिये की संज्ञा दी जाती है। ये कहना है सोनारी में रहने वाले न्यूली मैरिड कपल ऋचा सोनी और आलोक सोनी का। इस रिश्ते में प्यार और समर्पण का प्रतिरूप देखने को मिलता है। जहां इस साल ऋचा ने आलोक की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है, वहीं हर जन्म में ऋचा का साथ पाने के लिए अलोक भी इस व्रत का पालन कर रहे हैं। ऋचा ने बताया कि हम हर साल एक साथ रहकर यह व्रत रखते हैं। उन्होंने बताया कि हर साल व्रत खोलने के बाद हम पूरी फैमिली के साथ आउटिंग के लिए जाते हैं और किसी होटल या रेस्टोरेंट में डिनर करते हैं। ऋचा की मदर इन लॉ लता सोनी बताती हैं कि हर पति-पत्नी के बीच ऐसा ही सामंजस्य और प्यार होना चाहिये जैसा कि मुझे अपने बेटे और बहू में देखने को मिलता है।
'इस बार दुर्गा पूजा के बाद से मार्केट और भी हाई हो गया है। करवाचौथ को लेकर साडिय़ां, लहंगा, चुनरी और सलवार-कुर्ता की डिमांड काफी बढ़ गई है। आम दिनों के कंपैरिजन में कस्टमर्स फुटफॉल करीब 50 परसेंट तक बढ़ गया है.'
-रमेश अग्रवाल, ओनर, पूरनमल अग्रवाल स्टोर, साकची
'आजकल कई जस्ट मैरिड कपल्स साथ-साथ करवाचौथ का व्रत रखते हैं। इससे दोनों में एक दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण की फीलिंग बढ़ती है.'
-आलोक सोनी, सोनारी
'आजकल की जेनरेशन में करवाचौथ का काफी क्रेज है। कई अनमैरिड गल्र्स भी ये व्रत रखती हैं ताकि उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिले। मेरी ही शादी को पांच साल हो गए पर मैं पिछले दस सालों से ये व्रत रख रही हूं.'
-ऋचा सोनी, सोनारी

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive