सीनियर जर्नलिस्‍ट वेद प्रताप वैदि‍क की पाकिस्‍तानी आतंकवादी हाफिज सईद से मुलाकात ने एक नया मोड़ लिया है. वैदिक ने पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि भारत और पाकिस्‍तान चाहें तो कश्‍मीर आजाद हो सकता है. गौरतलब है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के भारी हंगामे के चलते सोमवार को राज्‍यसभा को स्‍थगित करना पड़ा था.


कश्मीर की आजादी में कोई हर्ज नहीवेद प्रताप वैदिक ने हाफिज सईद से मुलाकात के बाद पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन न्यूज को एक विवादास्पद इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो कश्मीर आजाद हो सकता है, इसमे कोई हर्ज नही है. इस बात पर आगे जाकर उन्होनें कहा कि पहले पहल इसमें कश्मीर के एक मुल्क बनने में कोई दिक्कत नही हैं. पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी कश्मीर की आजादीइस मामले पर प्रकाश डालते हुए वैदिक बोले कि अगर भारत और पाकिस्तान की सहमति पर कश्मीर अलग होता है तो इसमे सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान का होगा. इसके साथ ही वे बोले कि कश्मीर एक मुल्क में तब्दील होते ही पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बन सकता है. राज्यसभा में मचा था हंगामा
हाफिज सईद और वैदिक की मुलाकात पर सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों नें हंगामा किया और भारी हंगामे के चलते सभा को स्थगित करना पड़ा था. इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दिया और केंद्र सरकार के इस मुलाकात से किसी तरह के कनेक्शन से इंकार किया. गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने करीबी वेद प्रताप वैदिक की मुंबई हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि वैदिक पत्रकार हैं और वे किसी से भी मिल सकते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra