क्‍या आप जानते हैं कि भारत के खिलाफ कोई एक आतंकवादी समूह ही नहीं है बल्‍कि आतंकी संगठनों का एक पूरा गठबंधन है। इस गठबंधन का नाम है यूनाइटेड जिहाद काउंसिल। इसी के नेता ने पठानकोट आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

आतंकी गठबंधन प्रमुख ने दी भारत को चेतावनी
यूनाइटेड जेहाद काउंसिल नाम का एक संगठन है जो गठबंधन में आतंकी समूहों को नियंत्रित करता है। इस संगठन के प्रवक्ता सैयद सदाकत हुसैन ने कहा है कि भारत इस गलतफहमी में ना रहे कि उसका कोई भी सैन्य ठिकाना आतंकी हमलों से सुरक्षित है। पठानकोट आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यूजेसी ने कहा ये हमला इसी बात का प्रमाण है। यूजेसी ने दावा किया कि उसके नेशनल हाइवे स्क्वैड ने पठानकोट के एयफोर्स बेस पर हमला किया है।
पाकिस्तान का किया बचाव
मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहउद्दीन ने, जो यूजेसी के साथ पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का भी प्रमुख है, कहा कि भारत इस बात के लिए पाकिस्तान पर आरोप ना लगाये क्योंकि पाकिस्तान इस मामले में कुछ नहीं कर सकता और उस पर आरोप लगाने से कश्मीर की आजादी की जंग रुक नहीं पायेगी। पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों ही देश उनके निशाने पर हैं। ये पहला मौक्ा है जब इस संगठन से खुद से आगे आकर ऐसे किसी हमले को अंजाम देने की बात कही है।

 

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth