>DEHRADUN : सरकार ने राज्य में निवास करने वाले कश्यप व कुम्हार समुदाय के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर भूमि के पट्टे देने का निर्णय लिया है। सचिव राजस्व भास्करानंद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कश्यप समुदाय के लोगों को नदी तट पर व्यवसाय के लिए प्राथमिकता से पट्टे आवंटित करें। कश्यप समुदाय पारंपरिक रूप से मछली पालन व अन्य व्यवसायों से जीवन यापन करता है। ऐसे ही दूसरा जीओ कुम्हारी कला पॉटरी को प्रोत्साहन व उन्नयन के लिए कुम्हार समुदाय के परिवारों को ताल, पोखर व अन्य उपयुक्त स्थान, जहां चिकनी मिट्टी उपलब्ध हो, पट्टा देने के लिए कहा गया है।

Posted By: Inextlive