- शिवांगी संगीत महाविद्यालय द्वारा कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Meerut : शिवांगी संगीत महाविद्यालय द्वारा चेंबर ऑफ कामर्स में दो दिवसीय कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन जयपुर घराने के विश्व प्रसिद्ध कलाकार व गुरु पं। राजेंद्र गंगानी पहुंचे। उन्होंने कथक की उत्पत्ति व इतिहास के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने कथक नृत्य शैली के अंतर्गत मंच प्रदर्शन कर कथक बारीकियों को बताया। विभिन्न लयकारियों के अलावा उन्होंने थाट, उठान, चाला, आमद, तोडे़, टुकड़े, तिहाइयां चक्रदार तथा भाव के अंर्तगत गत-भाव आदि की विशेषताओं व अंदाज से छात्रों को अवगत करवाया। इस दौरान संस्थान की निदेशिका ऋचा शर्मा ने कहा कि जीवन को अनुशासित, कलात्मक, उन्नत व विकसित करने के लिए लय गति युक्त जीवन जीने की प्रेरणा कराने के लिए, हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति आने वाली पीढ़ी का रूझान बढ़ाने के लिए संगीत कार्यशाला का आयोजन जरुरी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडी शर्मा, राजेश शर्मा, प्रेम शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन ऋचा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से गुरु रुची बलूनी, प्रिंसिपल राजा बलूनी व सप्तक शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में फारुख, अफजाल, जोशिका, डॉ। मीनाक्षी शास्त्री, उत्तम गोस्वामी, अपर्णा सिंह, डॉ। रंजीता, सुमेधा, अदिति, प्रेरणा, छवि, सारा, प्रज्ञा, श्रुति, अकांक्षा, शालिनी, सुहानी, पवनेश, अंकित, अजय, प्रथम का सहयोग रहा।

सिखने वाले बहुत हैं, मगर सिखाने वाले नहीं

चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में आयोजित कथक कार्यशाला में पहुंचे विश्व प्रसिद्ध कलाकार व गुरु पंडित राजेंद्र गंगानी ने आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान बताया मेरठ में केवल दो या तीन ही स्कूल हैं, जिनमें स्पिक मैके में दिलचस्पी ली जा रही है। यहां स्कूल्स में टीचर्स की कमी के कारण स्कूल्स भी स्पिक मैके से अपने स्टूडेंट को रूबरू नहीं करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से स्कूल्स अगर स्टूडेंट्स को स्पिक मैके की बेसिक नॉलेज दें और उनको उनके ही तरीके से रूबरू करवाए तो यकीनन स्पिक मैके में स्टूडेंट्स रूची दिखाएंगे। अगर उन्हें इसकी नॉलेज ही नहीं दी जाएगी तो उनमें कैसे रूची बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में सिखने वाले तो बहुत स्टूडेंट हैं, लेकिन अधिकतर स्कूल्स ऐसे जिनमें स्पिक मैके सिखाने वाले ही नहीं है। उन्होंनें बताया कि वह मेरठ में अधिक से अधिक स्कूलों में स्पिक मैके की नॉलेज देने की प्लानिंग कर चुके हैं। जिसके लिए वह समय-समय पर मेरठ आते रहेंगे।

Posted By: Inextlive