अदालत ने कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में छह लोगों को दोषी करार दिया है। अभियोजन पक्ष के वकील ने इस बात की पुष्टि की है।


पठानकोट (एएनआई)। कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में सात लोगों में से छह आरोपियों को अदालत ने दोषी करार दिया है। अभियोजन पक्ष के वकील ने इस बात की पुष्टि की है। सोमवार को पठानकोट जिला और सत्र न्यायालय ने पिछले साल 2018 में जम्मू और कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मुस्लिम लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में यह फैसला सुनाया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, ऐसा माना जा रहा था कि कोर्ट के फैसले के बाद दंगा भड़क सकता है। बता दें कि 10 जनवरी, 2018 को जम्मू कश्मीर के रसाना से नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद आरोपितों ने उसे पहले देवस्थान और उससे लगते जंगलों में रखा, फिर उसके साथ करीब एक हफ्ते तक दुष्कर्म किया, नशे की गोली भी दी और बाद में उन्होंने पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी।कठुआ केस: पठानकोट कोर्ट में 7 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तयएक के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रहा मामला
जज ने गांव के प्रधान सांजी राम, दो स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) दीपक खजुरिया और सुरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल तिलक राज, आनंद दत्ता और परवेश कुमार को दोषी ठहराया है। केवल सांझी राम के बेटे विशाल को इस मामले में बरी कर दिया गया है। आठ में से सात आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2018 में शुरू हुई सुनवाई पिछले सप्ताह 3 जून को समाप्त हो गई थी। इसमें एक आरोपी नाबालिक है, जिसकी सुनवाई लंबित है क्योंकि उसका उम्र का मामला जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में चल रहा है। क्राइम ब्रांच ने गांव प्रधान सांजी राम, उसके बेटे विशाल, किशोर भतीजे, उसके दोस्त आनंद दत्ता और दो स्पेशल पुलिस अफसर दीपक खजुरिया और सुरेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया था। बता दें कि हेड कांस्टेबल तिलक राज और सब-इंस्पेक्टर आनंद दत्ता ने कथित रूप से सांजी राम से 4 लाख रुपये लिए और इस मामले में मुख्य सबूत मिटा दिए था, उन्हें भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था।

Posted By: Mukul Kumar