बेकनगंज नई सडक़ सुनहरी मस्जिद के पास युवक को गोलियों से किया छलनी मौत पुलिस बताती रही खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से लगी गोली भाई ने दो अज्ञात बदमाशों पर कराया मुकदमा


नई सडक़ सुनहरी मस्जिद के पास बदमाशों ने मुस्लिम एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के बाद हमलावर तंग गलियों से फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस हत्या को पहले हादसा बताती रही लेकिन परिजनों ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नेम्ड एफआईआर दर्ज करा दी। पैदल जा रहा था ड्यूटीबेकनगंज नई सडक़ निवासी फहीम मुस्लिम एसोसिएशन हलीम कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष है। फहीम कई पॉलिटिकल पार्टियों से भी जुड़े रहने के साथ लेदर का बिजनेस व प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करते है। नई सडक़ गड़ैया में सुफैल हाइड कंपनी फर्म है। चार बेटे गुलफाम, दिलशान, फैजान और फरहान (26 साल) था.  क्राइस्ट चर्च से इंटर के बाद फरहान एक डिग्री कॉलेज से बीए कर रहा था। पढ़ाई के साथ उसने कंपनी संभाल ली थी। गुरूवार दोपहर 1.30 बजे फरहान घर से पैदल चमड़ा मंडी ड्यूटी जा रहा था।


20 कदम की दूरी पर किया छलनी

फरहान घर से 20 कदम दूर सुनहरी मस्जिद के पास पहुंचा ही था कि दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोलियों से छलनी कर डाला। बदमाशों ने फरहान के दो गोली पेट और दो जांघ में गोली मारी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमलावरों को गोलियों से घायल फरहान को इलाकाई लोग आनन-फानन इलाज के लिए स्वरूपनगर स्थित एक नर्सिंग होम लेकर भागे, यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिस्टल से मारी गोलीबदमाशों ने उसे पिस्टल से गोलियां दागी। घटना के बाद बेकनगंज पुलिस हादसा बता रही थी। पुलिस का बयान था कि फरहान को उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगी है। जबकि फैमिली मेंबर्स लाइसेंसी रिवाल्वर होने की बात से साफ इनकार कर दिया है। फरहान के चचेरे भाई सुहैब अहमद ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। कहीं पिता की रंजिश का बदला तो नही

फहीम पहलवान को एक पार्टी से प्रत्याशी घोषित किया जा चुका था। लेकिन ऐनवक्त पर टिकट कट गया था और दूसरे दावेदार को टिकट मिल गया था। फहीम का क्रिमिनल रिकार्ड रह चुका है। बेकनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर भी रह चुके है। बेटे की हत्या के बाद अंडरवल्र्ड की गलियों में हडक़ंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि कई फहीम की पुरानी रंजिश का बदला तो किसी बदमाश ने नही लिया। इन सभी मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के बाद गैंग वार के डर से एरिया में कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive