-आगाज फाउंडेशन की ओर से हिन्दुस्तानी एकेडेमी में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: आगाज फाउंडेशन की ओर से रविवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी के सभागार में जश्न-ए-बहारा नाम से कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विशिष्ट अतिथि भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष दिवाकर नाथ त्रिपाठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता व संस्था की अध्यक्ष डॉ। बेबी राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

खूब बटोरी वाहवाही

वरिष्ठ साहित्यकार सुधांशु उपाध्याय ने 'इस युग के हम भगीरथ अपनी यही कहानी, आगे-आगे प्यास चल रही पीछे-पीछे पानी' पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी। शायर जावेद शोहरत ने गजल 'अगर मेरी खुशियों को गम तोड़ देता, गजल कह के अपनी कलम तोड़ देता' की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। वरिष्ठ कवि शैलेन्द्र मधुर ने फसलें तड़प रही हैं बादल तुम कब आओगे, कब धान के कानों में तुम गीत सुनाओगे पंक्तियां सुनाई। मंच पर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रतिमा मिश्रा, महक जौनपुरी आदि कवियों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

तीन साहित्यकार हुए सम्मानित

समारोह के दूसरे सत्र में कवियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सुधांशु उपाध्याय को कविता गौरव, जावेद शोहरत को गजल गौरव व शैलेन्द्र मधुर को गीत गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था की सचिव सु दीपा मित्रा, गिरिजा शंकर मिश्रा, विवेक स्वरूप वर्मा, श्याम सुंदर सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive