-अधिकरण ने रद कर दिए सभी नामांकन, रजिस्ट्रार के सामने पेश होंगे टीपी सिंह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट चुनाव अधिकरण ने रविवार को अपीलकर्ताओं के मामले की सुनवाई की। अधिकरण ने पूर्व में रिटर्निग आफिसर द्वारा नामांकन रद करने के फैसले को बहाल रखा। इससे पहले अपील करने वाले प्रत्याशियों ने अधिकरण के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उनका कहना था कि रद किए गए नामांकन को बहाल किया जाए। लेकिन अधिकरण ने इसे मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने रिटर्निग आफिसर के फैसले को बरकरार रखा है। बता दें कि अपीलकर्ताओं में अध्यक्ष पद के लिए टीपी सिंह और तीन कार्यकारिणी सदस्यों में अमित कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार व शिवानी श्रीवास्तव शामिल हैं। इनके नामांकन खारिज हो चुके हैं। अब टीपी सिंह के पास 14 नवंबर का अंतिम मौका बचा हुआ है। वह रजिस्ट्रार के सामने अपना पक्ष रखेंगे। जिसके आधार पर उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिलेगी। अधिकरण की ओर से रविवार को दोपहर बारह बजे सुनवाई की। जिसमें गुजरात हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त कार्यवाहक चीफ जस्टिस विजय मनोहर सहाय, भूतपूर्व जिला न्यायाधीश अमर सिन्हा व ज्ञानचंद्र शामिल रहे।

Posted By: Inextlive