Jamshedpur: मैथ्स और उर्दू में पीजी एक शुरुआत है. एमकॉम एमए इन साइकोलॉजी और एमबीए के लिए भी अप्लाई किया है. ये कहना था केसीसी के प्रिंसिपल डॉ मो. जकारिया का. वे इसी सेशन से कॉलेज में शुरू हुए एमए इन उर्दू और एमए इन मैथ्स के इंडक्शन मीटिंग के मौके पर बोल रहे थे.


अच्छे से पढ़ाई करेंगे तो हमारी जगह पर होंगेइंडक्शन मीटिंग के दौरान केसीसी में उर्दू की एचओडी प्रो। सीमा जबी ने स्टूडेंट्स को एडरेस करते हुए कहा कि उनके बीच सिर्फ डिग्री का फासला है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि अगर वे मन लगाकर पढ़ाई करें तो आने वाले समय में वे उनकी जगह पर होंगे। इस मौके पर मैथ्स के एचओडी डॉ पीसी बनर्जी ने भी स्टूडेंट्स को एडरेस किया। एग्जामिनेशन कंट्रोलर और एडमिशन इंचार्ज प्रो रेयाज अहमद ने तमाम परेशानियों के बावजूद कॉलेज को पीजी दिलाने के लिए प्रिंसिपल को बधाई दी। इस मौके पर प्रो मो अहमद बद्र, प्रो यहिया इब्राहिम, अफसर काजमी, प्रो मोइज सर्राफ, प्रो बीपी सिंह, प्रो बीएन त्रिपाठी और साजिद परवेज के अलावा काफी संख्या में स्टूडेंट्स प्रजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive