KANPUR : केडीए के सभी कार्य अब डिजिटल डायरी में दर्ज होंगे। जनहित गारंटी अधिनियम के पोर्टल के तहत केडीए नामांतरण, रिफंड, डुप्लीकेट आर्डर, भूखंड या भवन के पंजीकरण और फ्री होल्ड ऑनलाइन हो रहा है। इसको जनवाणी से भी जोड़ा जा रहा है। रजिस्ट्री, फ्री होल्ड, नामांतरण समेत सभी कामों की रोज का लेखा जोखा डिजिटल डायरी में दर्ज करना होगा। बता दें कि केडीए अपने रोज के कार्यो का लेखा जोखा आनलाइन के माध्यम से डिजिटल डायरी में दर्ज कराएगा। एक-एक काम का हिसाब डिजिटल डायरी में रहेगा। अवैध निर्माणों पर हो रही कार्रवाई और हो रहे विकास कार्यो की रोज के हिसाब से फोटो भी डिजिटल डायरी में लोड की जाएगी। इससे अवैध निर्माणों पर इसके माध्यम से नजर रखी जा सकेगी। अब अभियंता बच नहीं पाएंगे। इसको शासन में बैठे अफसर कामों की जानकारी ले सकते है।

Posted By: Inextlive