DEHRADUN : क्क्वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आज सुबह छह बजे लग्नानुसार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बीच सैटरडे को भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली केदारनाथ पहुंची। इधर, अभी तक केदारनाथ यात्रा के लिए सात सौ स्थानीय लोगों समेत एक हजार से ज्यादा ने पंजीकरण कराया है। हालांकि, यात्रा पड़ावों पर अभी व्यवस्थाएं अधूरी ही हैं। सैटरडे को सुबह मंदिर के पुजारियों एवं वेदपाठियों ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली की पूजा की। फिर भगवान केदार की डोली कोग्रीष्मकालीन निवास स्थान केदारनाथ की ओर प्रस्थान किया। उत्सव डोली जंगलचट्टी, रामबाड़ा, लिनचोली आदि स्थानों से होते हुए केदारनाथ पहुंची।

Posted By: Inextlive