-पंच गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंची बाबा केदार की डोली

-ऊखीमठ में सैकडों भक्तों ने पुष्प और अक्षत से किया बाबा की उत्सव डोली का स्वागत

--------------------

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है। अब आगामी छह माह बाबा केदार यहीं अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इससे पूर्व, ऊखीमठ पहुंचने पर बाबा की डोली का सैकड़ों भक्तों ने फूल व अक्षत वर्षा कर स्वागत किया।

ओंकारेश्वर में 6 माह प्रवास

शनिवार को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह बाबा केदार की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व, सुबह ठीक आठ बजे मुख्य पुजारी टी। गंगाधर ¨लग ने बाबा की पंचमुखी भोगमूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया और डोली अपने अंतिम पड़ाव के लिए रवाना हुई। सुबह 11.45 पर डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंची। जहां मुख्य मंदिर की परिक्रमा करने के बाद केदारनाथ के रावल भीमाशंकर ¨लग की मौजदूगी में मंदिर के पुजारी ने बाबा की पंचमुखी भोगमूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया। शीतकाल के अगले 6 माह तक बाबा की डोली यहीं विराजमान रहेगी।

Posted By: Inextlive