-बद्रीनाथ व हेमकुंड की यात्रा 21 तारीख तक रोकी गई

-चमोली में 160 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया

DEHRADUN : राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से केदारनाथ धाम की यात्रा ख्फ् जुलाई तक रोक दी गई है। गंगोत्री, यमुनोत्री नेशनल हाईवे का भी बारिश से लगातार बंद होने खुलने का सिलसिला जारी है, लेकिन बताया गया है कि गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा सुचारू कर दी गई है। इधर, लगातार बारिश के कारण गढ़वाल व कुमाऊं के कई मोटर व संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं, जबकि चमोली जिला प्रशासन ने आईटीबीपी, एसडीआरएफ व पुलिस ने बद्रीनाथ धाम में फंसे करीब डेढ़ सौ से अधिक क्म्0 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।

लिमचौली में पांच यात्री

संडे को भारी बारिश को देखते हुए एडीएम रुद्रप्रयाग के अनुसार केदारनाथ यात्रा ख्क् से लेकर ख्फ् जुलाई तक स्थगित रहेगी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक लिमचौली में पांच यात्री रुके हुए हैं। वहीं ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे सुखीटॉप में मलबा आने से अवरुद्ध है। ऋषिकेश-यमुनोत्री नेशनल हाईवे भी जानकीचट्टी तक छोटे-बड़े वाहनों के लिए खुला हुआ बताया गया है।

क्म्0 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे सिरोबगड़ व लामबगड़ में मलबा आने से बाधित बताया गया है। संडे को दिनभर बारिश जारी रही तो प्रशासन ने यात्रा रोकने की तिथि बढ़ाकर ख्क् जुलाई तक कर दी है। वहीं हेमकुंड साहिब यात्रा पर गए ख्क्0 यात्रियों को भी वापस भेज दिया गया है। डीएम चमोली एसए मुरुगेशन व एसीपी सुनील कुमार मीणा ने लामबगड़ जाकर हाईवे की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान रास्ते में चोटिल कुछ लोगों को एंबुलेंस की हेल्प से जोशीमठ लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

मौसम हाइलाइट्स

-मंड और ट्यूजडे को बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज के साथ क्0-फ्0 मिमी तक बारिश की संभावना।

-वेडनसडे को पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। जबकि बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में बादल छाए रहेंगे।

-फ्राइडे ख्भ् अगस्त को बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मेंक्0-ख्0 मिमी तक बारिश हो सकती है।

Posted By: Inextlive