-एनआईएम व स्टेट पुलिस पहुंची केदारनाथ

-स्थानीय लोग मदद के लिए आए हैं आगे

DEHRADUN : चार मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने हैं। पिछले साल आई तबाही के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग तबाह होने के बाद अब एनआईएम व स्टेट पुलिस की ज्वॉइंट टीम एटीवी वाहन के साथ रामबाड़ा तक पहुंच गई है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के आखिरी तक केदारनाथ मार्ग यात्रियों के लिए सुचारु कर लिया जाएगा।

दो कैंप बनाए गए

पिछले साल जून महीने में आई तबाही के बाद यात्रा मार्ग को सुचारु करने के लिए एनआईएम व स्टेट पुलिस की ज्वॉइंट टीम आजकल जुटी हुई है। एनआईएम के 500 एक्प‌र्ट्स, पोटर्स व कोर्स पास आउट यहां जुटे हुए हैं, हालांकि पांच दर्जन पुलिस कर्मी भी पैदल मार्ग को सुदृढ़ करने पर मुस्तैद हैं। एनआईएम के अनुसार गौरीकुंड से रामबाड़ा तक एक दिन पहले छह टायर वाला एटीवी (ऑल टेरीरियन व्हीकलल) रामबाड़ा तक पहुंच गया है। मौसम पूरा साथ दे रहा है। आगे से एनआईएम से कोर्स किए हुए कर्मचारी बर्फ को साफ करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। खुद एनआईएम के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल मुस्तैद हैं। इसके लिए दो कैंप बनाए गए हैं। एक रामबाड़ा और दूसरा सोनप्रयाग में। यात्रा मार्ग को सुचारु करने में स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं।

Posted By: Inextlive