Rabbit काफी delicate होते हैं ये तो आप भी जानते होंगे. अब इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें सर्दी से बचाने के लिए आप उनके सामने room heater रख दें. आपके इस तरह के ‘loving gestures’ असल में उनके लिए भारी पड़ सकते हैं

वैसे तो रैबिट सर्दियों से लडऩे के लिए खुद को नैचुरली प्रिपेयर कर लेते हैं लेकिन उनकी डिपेंडेंसी हमारे ऊपर होने से उनकी केयर जरूरी होती है. रैबिट का खयाल कैसे रखें, जानिए यहां.
Safety measures

रैबिट जिस केज में रहता हो उसे हर दूसरे दिन अच्छी तरह साफ करें. केज के अंदर एक छोटी सी मैट डाल दें. इससे उसे सर्दी नहीं लगेगी.रैबिट के बाल कॉम्ब करें. रैबिट के डेड हेयर अगर उसकी स्किन से चिपक गए तो उसे इंफेक्शन हो सकता है. ठंड से बचाने के लिए उसे हीटर के सामने बिल्कुल नहीं रखें. वीक में एक बार पानी में एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन डालकर उसे नहलाएं.रैबिट को मिट्टी वाली घास खाने नहीं दें. उसे इंफेक्शन हो सकता है. कैरेट और ग्रीन वेजिटेबल्स भी धोकर दें.सर्दियों में उसे विटमिंस देने चाहिए.मेल और फीमेल रैबिटस को अलग-अलग केज मे रखें.


Diet precautions

गाजर के साथ ही रैबिट को हरी सब्जियां जरूर देनी चाहिए.दो या तीन दिनों में एक बार अंकुरित अनाज जरूर दें.अगर रैबिट को चुकंदर खाना पसंद है तो उसे चुकंदर भी दें.सर्दी में अगर रैबिट को शहद और गुड़ मिलाकर दिया जाए तो उसकी हेल्थ अच्छी हो जाएगी.अगर आपका रैबिट कम खाना खाए या शांत बैठा हो. उसके कान नीचे की ओर झुके हो या फिर उसकी पीठ धनुष के आकार में झुक गई हो, तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें.-डॉ. आरके सिंह, वेटेरिनेरियन

Posted By: Surabhi Yadav