Gorakhpur: पहले कुंडा के डीएसपी और अब गोरखपुर कचहरी में बांसगांव सीओ पर हमला. पिछले चार दिनों में वर्दी पर आफत सी आ गई. कुंडा में डीएसपी जिया उल हक की सनसनीखेज मर्डर की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि सत्ता पक्ष के नेता पर सीओ को बंधक बना कर पीटने के मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया. डीएसपी की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अधिवक्ता संघ सपा अध्यक्ष समेत 8 वकीलों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

डीएसपी के बिल्ले नोंचे  

बांसगांव सीओ विजय शंकर मिश्रा बुधवार को एक रेप के मामले में कलमबंद बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में विजयशंकर मिश्रा की अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला और शहजाद अली से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि वकीलों ने सीओ विजयशंकर को घेर लिया। आरोप है कि वकीलों ने उन्हें जमका पीटा। सीओ के बंधक बनाने की जानकारी मिलते ही एसपी रूरल डॉ। एस चिनप्पा, एसपी सिटी परेश पांडेय समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस फोर्स और पीएसी की मौजूदगी में सीओ विजय शंकर मिश्रा को मुक्त कराया गया। आरोप है कि वकीलों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके कंधे में लगे बैज नोच दिए।

कुछ दिन पहले हुई थी नोंक-झोंक 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सपा नेता अमित शुक्ला की दिसंबर में इंस्पेक्टर और सीओ से नोंक-झोंक हो गई थी। उनका आरोप है कि इसी बात पर बुधवार को कोर्ट में सीओ को अकेला देख कर उन पर हमला हुआ। घटना की जानकारी आला अफसरों के साथ डीजीपी तक पहुंची। सीओ विजय शंकर मिश्रा ने सपा नेता अमित शुक्ला, शहजाद अली समेत आठ लोगों के खिलाफ कैंट थाने सेवन सीएलए, 147,48,49,504,506 समेत गंभीर धारा में केस दर्ज कराया है।

सीओ भी जांच के घेरे में 

आरोपी वकील का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर एक रेप केस दर्ज कराया गया था। इसकी जांच सीओ बांसगांव कर रहे थे। जांच के दौरान सीओ पर पीड़िता से मिसबिहैव करने का आरोप लगा था। मामले की पीड़िता ने शिकायत की थी और कोर्ट में संज्ञान लेकर डीएसपी के निर्देश दिए थे कि वह बयान दर्ज कराए। बुधवार को वह बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। उधर आरोपी वकील का का कहना है कि विजय कोर्ट में दबाव बना रहे थे कि केस से उनका नाम हटा दिया जाए। बात बढ़ने पर सीओ ने वकील को धक्का दे दिया था। इस पर एडवोकेट्स भड़क गए।

वकील हड़ताल पर 

वकीलों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करने के विरोध में एडवोकेट्स ने कचहरी का कामकाज ठप कर दिया और पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए रोड पर उतर गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश दुबे और मंत्री अभिमन्यू प्रसाद पांडेय ने बताया कि फ्राईडे तक वकील हड़ताल पर चले गए। मंडे को वकीलों की आम सभा बुलाई गई। जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

वर्जन-

जमीन के विवाद को लेकर सीओ ने अधिवक्ता सपा नेता के बीच नोंक-झोंक हुई थी। कोर्ट कैैंपस में इस बात को लेकर वकीलों ने डीएसपी पर हमला कर दिया था। सीओ की तहरीर पर आरोपी वकीलों के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया गया। उच्च अधिकारियों से मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है.

डी.के चौधरी, एसएसपी

पुलिस पर हो रहे लगातार हमले 

Gorakhpur: वर्दी पर हमला एक बड़ा सवाल है, पर इससे बड़ा सवाल पब्लिक की सेफ्टी का है। जब प्रदेश में रूलिंग पार्टी के हाथ?पुलिस के दामन तक पहुंच गए हैं तो पब्लिक का क्या होगा? इस हालत में आम आदमी अपने आप को कहां सेफ महसूस कर सकेगा? अकेले सिटी में पांच दिन के भीतर तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें वर्दी की हनक और गरिमा चूर होती दिख रही है। केवल सिटी नहीं बल्कि यह हाल पूरे प्रदेश का है। सरकार बनने के एक साल पूरा होने वाला है और इस दौरान 14 ऐसे मामले हंै जिसमें पुलिस वालों की जान पर बन आई। इसमें कुछ को जान गंवानी पड़ी और कुछ जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।

पांच दिन में तीसरी घटना 

पांच दिन के भीतर खाकी वालों के साथ मारपीट की यह तीसरी घटना है। सीओ के मारपीट के पहले दो मार्च को सेंट एड्यूज कालेज स्थित कचहरी गेट बाइक से जा रहे एक कांस्टेबल को दो युवकों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। वर्दीधारी सिपाही को दबंगों ने जमीन पर पटक दिया था। यहीं नहीं खोराबार में तैनात दो सिपाहियों को जमीन विवाद में पीटा गया। अभी पुलिस उन दोनों मामलों की जांच पड़ताल कर रही थी कि बुधवार को डीएसपी के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे डिपार्टमेंट को हिला दिया. 

यह है वह घटनाएं.

- March 2, 2013 Kunda  DSP  Ziaul Haq was shot during mob violence।

- Dec 7,2012 Meerut SI Anaand pal singh shoot by a student group

- Nov 23 Badaun  constable Santosh Yadac shot

- Nov 5 Firozabad SI Rajveer Singh and three others thrashed by over police custody death

- Nov 3 Lucknow A deputy Superintendent of police thrashed following dispute over parking robbery

- Oct 29 Lakhimpur Constable Umesh kumar was shot dead while chasing criminals

- Oct 24 Allahabad, Police sub inspector shot dead over land dispute in Dubawal village

- Oct 16 SI Omveer Singh of Barla police station shot dead।

- Aug 15 Badaun constable shot at Badaun।

- Aug 10 Saharanpur SI Gyan Singh of Bargaon Police station attacked।

- Aug 14 Ghaziabad HG Vikas Tewari beaten to death।

- Jun 4 Jhansi SI Rajesh Singh of UIdan police station and six constable attacked।

- May 15 Meerut Delhi Police head constable sanjev shot dead।

- Mar 30 Kanpur Si Devendra Singh shot dead inside Naubasta police station

 

 

Posted By: Inextlive