LIU के डिप्टी एसपी पर मोदी समर्थक होने का लगाया आरोप, पद से हटाने की मांग

VARANASI: आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी एसपी लोकल इंटेलिजेंस की ओर से डीएम को भेजी गयी रिपोर्ट पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और उन्हें तत्काल पद से हटाये जाने की मांग की है। अरविंद ने अपने पार्टी कार्यालय में मीडिया को बताया कि डिप्टी एसपी एलआईयू की ओर से डीएम ऑफिस को रिपोर्ट सौंपी गयी रिपोर्ट में उन्होंने मुझ पर अपने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे हथकंडे अपनाये जाने का आरोप लगाया है जिससे कि मैं खबरों में बना रहूं। सिर्फ इतना ही नहीं डिप्टी एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि केजरीवाल अपने भाषणों में भाजपा कैंडीडेट नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं। इसके चलते हिन्दू बाहुल्य इलाकों में उन्हें प्रबल विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि एक सरकारी ऑफिसर द्वारा इस तरह की रिपोर्ट देना पूरे तंत्र को कटघरे में खड़ा करता है। अरविंद ने मीडिया को बताया कि इसके जवाब में उन्होंने डीएम को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने डीएम से पूछा है कि क्या काशी का अधिकतर इलाका हिन्दू बाहुल्य है तो काशी में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोलना बंद कर देना चाहिए। अरविंद ने डिप्टी एसपी पर नरेन्द्र मोदी का समर्थक होने का आरोप लगया है और निष्पक्ष चुनाव के लिए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है।

Posted By: Inextlive