Arvind Kejriwal has been the only Indian in the TIME magazine's 100 most powerful people. The final list to be decided by TIME's editors will be declared on April 18.


फेमस अमेरिकी मैगजीन 'टाइम' ने इस साल के लिए दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट तैयार करने का प्रॉसेस शुरू कर दिया है. लिस्ट में कुल 153 लोगों के नाम हैं, जिन पर ऑनलाइन वोटिंग की जा रही है. इस लिस्ट में केवल एक इंडियन अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है.  18 अप्रैल को जारी होगी लिस्ट 12 अप्रैल तक चली वोटिंग के आधार पर और 'टाइम' के संपादक 100 लोगों की एक लिस्ट तैयार करेंगे, जिसे 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इस लिस्ट में केजरीवाल के अलावा किसी का नाम शामिल नहीं है. जनलोकपाल के लिए हुए आंदोलन से चर्चित हुए अरविंद केजरीवाल इन दिनों में दिल्ली में बिजली और पानी के ज्यादा बिलों के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. ओबामा से आगे केजरीवाल
फिलहाल वोटिंग में अरविंद केजरीवाल चौथे नंबर पर चल रहे हैं. पोल में अरविंद केजरीवाल को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. उन्हें अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा से पांच गुना ज्यादा वोट मिले हैं. मोहम्मद मोर्सी 29 हजार वोटों के साथ टॉप पर चले रहे थे.

Posted By: Garima Shukla