अरविंद केजरीवाल के तीखे सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी नेता की तरफ़ से पूछे गए कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.


अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी से 16 सवाल पूछे थे.अपनी वाराणसी जनसभा में भी केजरीवाल ने उन्हीं मुद्दों को लेकर मोदी के विकास के दावों को झूठा बताया था.अब तक इन सवालों पर चुप्पी साधे रही गुजरात सरकार ने एक बयान जारी कर केजरीवाल के सवालों को बेबुनियाद बताया है.हालांकि सरकार ने उनके 16 में सिर्फ चार सवालों के ही जवाब दिए हैं. भ्रष्टाचार, गैस मूल्य, स्वास्थ्य सुविधा, राज्य में बेरोज़गारी, सरकारी स्कूलों की हालत और अन्य कई सवालों पर कुछ नहीं कहा गया है.यह बयान भाजपा द्वारा जारी किया गया है. यह सरकार के किस प्रवक्ता या मंत्री द्वारा दिया गया है, इस बारे में कुछ भी साफ़ नहीं किया गया है.केजरीवाल के सवालक्या नरेंद्र मोदी सरकार में आने के बाद रिलायंस से खरीदी जाने वाली गैस की क़ीमत आठ डॉलर से बढ़ाकर 16 डॉलर कर देंगे?


इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी थी.उन्होंने कहा था कि वो बनारस के बेनिया बाग़ आकर उनसे सीधी बहस करें और अगर वह ऐसा नहीं करते तो 'हम मानेंगे कि दाल में कुछ काला है.'

केजरीवाल ने इसी मैदान में एक जनसभा के दौरान मोदी के ख़िलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद भगोड़ा कहे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा तो राजा हरिश्चंद्र को भी भगोड़ा कहती.इससे पहले केजरीवाल ने बंगलौर में एक रैली के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी चाहती है कि वो नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव लड़ें.उन्होंने कहा था कि वो वाराणसी में जनसभा करके जनता की राय लेंगे कि वह वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ें या नहीं.

Posted By: Subhesh Sharma