Patna : केंद्रीय विद्यालय के छठी से हायर क्लासेज तक के स्टूडेंट्स अब अपने स्कूल में योगा की क्लासेज कर सकेंगे.

सीबीएसई स्कूलों में योग की पढ़ा
स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों पढ़ाई जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने वेबसाइट पर सर्कुलर भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स को सिखाने के लिए योगा टीचर अप्वाइंट किया जाएगा। इसका सिलेबस भी केवीएस ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सीबीएसई इससे पहले भी स्टूडेंट्स के लिए कई बदलाव कर चुका है। पटना जोन में सीबीएसई के दर्जन भर से अधिक स्कूल हैं, जहां खेलने के लिए ग्राउंड नहीं है। ऐसे में इन स्कूलों में योगा की क्लासेज शुरू होने से पढ़ रहे स्टूडेंट्स फिजिकल एक्सरसाइज कर पाएंगे।

ऐसा होगा सिलेबस

- छठी क्लास - योगा बेसिक, व्यायाम, आसन एंड प्रेयर

- सातवीं क्लास - हाथ योग, आसन एंड प्रेयर

-आठवीं क्लास - सिंपल एनाटोमिकल एंड फिजियोलॉजिकल आस्पेक्ट्स

-नौवीं  क्लास - रिलेशनशिप ऑफ योगा एंड एजुकेशन, ब्रीफ नॉलेज ऑफ अष्टांग योगा

-दसवीं क्लास - योगा एजुकेशन, प्राणायाम एंड कंसंट्रेशन

- ग्यारहवीं क्लास- रोल ऑफ योगा इन कैरेक्टर बिल्डिंग, चक्र

-बारहवीं क्लास - इफेक्ट्स ऑफ आसन, प्राणायाम ऑन फिजियोलॉजी ऑफ ह्यूमन बॉडी।

Posted By: Inextlive