- ओडिशा ने तमिलनाडु को 78-59 से हराया

- हिमाचल ने बिहार टीम को 26-38 से पराजित किया

PATNA: क्ब्वें ऑल इंडिया बीएसएनएल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ओडिशा ने फाइनल में इंट्री कर ली है। टेलिग्राफ क्लब में खेले गए मुकाबले में पूर्व चैम्पियन तमिलनाडु को ओडिशा की टीम ने 78-भ्9 से हराया। आज ओडिशा और केरल के बीच फाइनल मुकाबला होगा। ओडिशा की टीम बेहतर पासिंग के जरिये तेजी से प्वाइंट अर्जित की। बिहार सर्किल कल्चरल स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल में पराजय का मुंह देखना पड़ा। इनॉगरेशन के समय गेस्ट आफ आर्नर के रूप में बीएसएनएल के सीवीओ विजय कुमार सिंह ने प्लेयर्स का उत्साहव‌र्द्धन किया।

बिहार को मिली हार

होस्ट टीम होने के बावजूद बिहार की टीम ने खराब प्रदर्शन किया। टीम में न केवल फूर्ति की कमी दिखी बल्कि बेहतर पासिंग का भी अभाव दिखा। यही वजह रहा है कि हिमाचल प्रदेश से मुकाबले में टीम हार गई। हिमाचल प्रदेश की टीम ने बिहार को ख्म् के मुकाबले फ्8 प्वाइंट से हराया। विनर टीम के कैप्टन रजनीश कुमार और प्लेयर मो। फराज ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया। इस प्रकार ओडिशा, वेस्ट बंगाल और हिमाचल प्रदेश मैच विनर बने।

Posted By: Inextlive