केरल विधानसभा में शुक्रवार सुबह बजट पेश होने के ठीक पहले जमकर हंगामा हुआ. वित्त मंत्री पर बार लाइसेंस देने के लिए घूस लेने के आरोपों के बाद विपक्ष ने विधानसभा के बाहर धरना दिया जबकि विधानसभा के भीतर भी जमकर हंगामा किया. इस हंगामे को शांत कराने के लिए बाउंसरों को बुलाना पड़ा. इस हंगामे में माकपा के दो विधायक घायल हो गए.


केरल विधानसभा में बवालकेरल विधानसभा में फ्राइडे मॉर्निंग को पेश होने वाले बजट से पहले पक्ष एवं विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. राज्य के वित्त मंत्री पर बार लाइसेंस वितरण में घूसखोरी का आरोप लगाते हुए विधानसभा के बाहर धरना दिया. वहीं सदन के भीतर भी जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष का आरोप है कि वित्त मंत्री के. एम. मनी ने बंद किए जा चुके बार को दुबारा शुरु करवाने के लिए एक करोड़ रुपए की घूस ली. विपक्ष ने धमकी दी थी कि वो मनी को विधानसभा के अंदर बजट पेश करने के लिए नहीं घुसने देंगे.तोड़ दी स्पीकर चेयर
विपक्षी पार्टी एलडीएफ के एमएलए गुरुवार रात से ही विधानसभा गेट पर जमे हुए हैं. ये लोग रात भर विधानसभा के अंदर ही थे. विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायकों ने स्पीकर की कुर्सी तक तोड़ कर फेंक दी. उन्होंने विधानसभा में तोड़फोड़ की. फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. विधानसभा स्पीकर और वित्त मंत्री के एम मनी को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा में अलग जगह बिठाया गया. आरोपों के बाद विपक्ष जिसमें भाजपा और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट शामिल है, बजट सत्र की शुरूआत के साथ ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया था. विपक्ष ने चेतावनी दी थी कि वह वित्त मंत्री को सदन में बजट पेश नहीं करने देगी.रातभर रहे सदन में रहे वित्तमंत्रीविपक्ष की चेतावनी के बाद वित्त मंत्री ने एक अनोखा रास्ता चुनते हुए खुद को अपने 70 लॉ मेकर्स के साथ गुरूवार रात विधानसभा में बंद कर लिया और वहां एक कमरे में बिताई. वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में रात गुजारने की खबर लगते है लेफ्ट के भी कई प्रदर्शनकारी विधानसभा के बाहर पूरी रात बैठे रहे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra