केरल के एक गांव में रहने वाला 14 वर्षीय अर्जुन संतोष रोजाना तीन किमी तैरकर अपने स्‍कूल जाता है। उसके साथी तो नाव का इंतजार करते हैं लेकिन संतोष तैरकर ही स्‍कूल पहुंचता है। इसकी वजह बताई गई कि संतोष सरकार के खिलाफ प्रोटेस्‍ट कर रहा है ताकि उस झील पर पुल बन सके। आइए पढ़ें पूरी स्‍टोरी....

नहीं करता नाव का इंतजार
केरल के अलापुझा जिले के पेरुमबलम गांव में रहने वाला अर्जुन पास के ही एक स्कूल में 9वीं क्लॉस में पढ़ता है। अर्जुन रोज सुबह स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकलता है लेकिन झील के पास पहुचंते ही वह सारे कपड़े उतारकर 3 किमी तैरकर झील के दूसरे छोर स्थित स्कूल पहुंचता है। हालांकि अर्जुन के सहपाठी तो नाव का इंतजार करते रहते हैं लेकिन अर्जुन बताता है कि, नाव कभी भी समय पर नहीं आती है जिसके चलते स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती है और उसे पनिशमेंट मिलती है। ऐसे में जल्दी स्कूल पहुंच जाए इसलिए तैरकर जाना ही एकमात्र सहारा रहता है।

तब अर्जुन ने लिया ये फैसला
तैरकर स्कूल जाना अर्जुन का एक प्रोटेस्ट करने का तरीका है। हालांकि जिले के कलेक्टर आर. गिरिजा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अर्जुन को तैरने से मना कर दिया है क्योंकि वह अभी नाबालिग है और ऐसे में कुछ हादसा हो जाता है। तो लेने के देने पड़ जाएंगे। गिरिजा ने इस खतरे को भांपते हुए अर्जुन को प्रोटेस्ट रोकने का एक नोटिस दिया है। फिलहाल अर्जुन ने कलेक्टर की बात मान ली है लेकिन उसका कहना है कि पुल अभी भी नहीं बना तो वह फिर से प्रोटेस्ट करने लगेगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari